Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupama Spoiler: शो में आने वाला है बड़ा Twist, अनुपमा के डिसीजन पर अनुज को आएगा गुस्सा

Anupama Spoiler: शो में आने वाला है बड़ा Twist, अनुपमा के डिसीजन पर अनुज को आएगा गुस्सा

Anupama Spoiler: आपके पसंदीदा सीरियल 'अनुपमा' में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 13, 2022 11:43 IST
Anupama Spoiler
Image Source : TWITTER/FAN PAGE Anupama Spoiler

Highlights

  • 'अनुपमा' शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है।
  • अनुपमा-अनुज की शादी होते-होते रह जाएगी

Anupama Spoiler: मुंबई: स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' का जलवा बरकरार है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे के ने नंबर वन का ताज हासिल किया। यह शो दर्शकों को अपने लेटेस्ट ट्रैक से एंटरटेन करता है और अब आने वाले समय में शो में कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं।  शो में इन दिनों अनुपमा और अनुज की शादी का ट्रैक चल रहा है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। मगर कहानी एक चौंकाने वाला यू-टर्न लेती है जब अचानक बापूजी को अटैक आता है। उनकी हालत देखकर पूरा परिवार भावनात्मक और मानसिक रूप से टूट जाता है।

चौंकाने वाली बात यह है कि वनराज बापूजी की गंभीर स्थिति के लिए अनुपमा और अनुज को दोष देना शुरू कर देता है। इसलिए आने वाली कहानी में आप अनुपमा को एक कठोर फैसला लेते हुए देखेंगे। वह अपनी शादी तोड़ देगी। बापूजी के इलाज के बाद ही वह शादी करने का फैसला करती है। दुर्भाग्य से, उसका यह बड़ा निर्णय अनुज को बहुत कठिन लगता है। वो अनुपमा के फैसले से नाराज हो जाएगा और उस पर गुस्सा भी करेगा।

क्या अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर इससे असर पड़ेगा, क्या दोनों के रिश्ते में दरार आ जाएगी। आने वाले समय में ये ट्रैक जब सामने आएगा तो इस बारे में पता चलेगा। फिलहाल #MaAn फैंस खुश हैं क्योंकि अनपुमा ने एक बार फिर से टीआरपी की रेस में टॉप का मुकाम हासिल किया है।

इसे भी पढ़ें-

TV TRP List: 'अनुपमा' की बादशाहत जारी, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का जलवा, ये शो लुढ़का नीचे

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा ने पहना हीरे से जड़ा लाखों का लहंगा, AbhiRA Wedding के आगे सेलेब्स की शादी फीकी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हर्षद चोपड़ा-प्रणाली राठौड़ की नकली शादी में मेकर्स ने खर्च कर दिए इतने करोड

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नई नवेली दुल्हन को छोड़ हॉस्पिटल क्यों निकल गया अभिमन्यु, हर्षद-प्रणाली के शो में बड़ा ट्विस्ट

Stop Ruining Anupamaa पर आया मेकर्स का जवाब, अनुपमा-अनुज की सिंपल शादी और खराब मेहंदी पर दी सफाई

Anupama: अनुपमा-अनुज की शादी से पहले घर में होने वाली है एक मौत! क्या टल जाएगा विवाह

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Reunion: हिना खान ने अपनी पीढ़ी के एक्टर्स से की मुलाकात, किसे-किसे पहचाना?

रूपाली गांगुली की मेहंदी से भड़के फैंस, लेटेस्ट एपिसोड के बाद ट्रेंड करने लगा STOP RUINING ANUPAMA

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement