Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Jhalak Dikhla Ja 10 में नहीं चला 'अनुपमा' के बेटा का जादू, हुए शो से बाहर

Jhalak Dikhla Ja 10 में नहीं चला 'अनुपमा' के बेटा का जादू, हुए शो से बाहर

Jhalak Dikhla Ja 10: डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं 'खतरों के खिलाड़ी 10' फेम अमृता खानविलकर और 'अनुपमा' के अभिनेता पारस कलानावत डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' से बाहर हो गए हैं।

Written By : IANS Edited By : Poonam Shukla Published : Nov 07, 2022 22:49 IST, Updated : Nov 07, 2022 22:49 IST
ians
Image Source : IANS Jhalak Dikhla Ja 10

Jhalak Dikhla Ja 10: डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं 'खतरों के खिलाड़ी 10' फेम अमृता खानविलकर और 'अनुपमा' के अभिनेता पारस कलानावत डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' से बाहर हो गए हैं। अब छह कंटेस्टेंट के बाहर होने के साथ ही मुकाबला फैसल शेख, गशमीर महाजानी, रुबीना दिलाइक, निया शर्मा, सृति झा, गुंजन सिन्हा, निशांत भट और नीति टेलर के बीच रह गया है। अमृता, जो शो में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और अपने नृत्य कौशल से जजों को प्रभावित कर रही थी।

स्मृति को संजो कर रखूंगी

उन्होंने कहा, "मुझे बेहद दुख होता है क्योंकि 'झलक दिखला जा' में मेरी सफर समाप्त हो गया। माधुरी (दीक्षित) मैम के सामने नृत्य करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था, और मैं हमेशा उस स्मृति को संजो कर रखूंगी।"पारस ने कहा, "मेरा मानना है कि मैंने यह शो जीता है क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि जीवन में मेरी वृद्धि रुक गई है।

Rakhi Sawant ने Alia Bhatt को अनोखे अंदाज में दी बधाई कहा- 'लक्ष्मी आई है...मुबारक हो कपूर खानदान'

कभी उम्मीद नहीं छोड़ी 

जब मुझे इस शो से प्रस्ताव मिला, तो मैंने तुरंत कहा, हां, मैं यह करूंगा और बहुत कुछ सीखूंगा। मैंने कई अनुभव किए हैं। चोट लगी, लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी क्योंकि मैं हमेशा अपना सौ प्रतिशत देना चाहता था।"'झलक दिखला जा 10' को फिल्म निर्माता करण जौहर, बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित और अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही जज करते हैं।

KBC 14: केबीसी के सेट पर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan, वजह सुनकर आपकी आंखें भी हो जाएगी नम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement