Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'पोन्नियिन सेलवन 2' की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन के साथ इस फेमस टीवी एक्ट्रेस ने दिए पोज, देखें तस्वीरें

'पोन्नियिन सेलवन 2' की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन के साथ इस फेमस टीवी एक्ट्रेस ने दिए पोज, देखें तस्वीरें

फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साथ नजर आए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 02, 2023 12:31 IST, Updated : May 02, 2023 12:31 IST
anupama aka rupali ganguly poses with Aishwarya rai Abhishek Bachchan at the screening of Ponniyin S
Image Source : PONNIYIN SELVAN 2 Ponniyin Selvan 2

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने हाल ही में विक्रम और ऐश्वर्या राय सहित 'पोन्नियिन सेलवन 2' के कलाकारों से मुलाकात की और उनके साथ कुछ तस्वीरें क्लिक कराई, रूपाली ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, सुहासिनी और अदिति राव हैदरी से मुलाकात करते हुए तस्वीर पोस्ट की। बता दें कि सुहासिनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के निर्देशक मणि रत्नम की पत्नी हैं।

पोज देते आए नजर -

रूपाली ने हाल ही में मुंबई में फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' की स्क्रीनिंग में नजर आईं। तस्वीर में सभी ने एक-दूसरे के बगल में पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली लाल सूट में और मणि रत्नम की पत्नी सुहासिनी नीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है, वहीं अभिषेक बच्चन भी कैजुअल कुल लुक में नजर आए, एक्टर ने एक लाल हुडी, काली पैंट और स्नीकर्स पहने हुए हैं। अदिति ने ब्लू एथनिक वियर चुना, जबकि विक्रम ऑल-ब्लैक पहनावा- शर्ट, ट्राउजर और शूज में पोज देते दिखे।

पोस्ट कैप्शन -
तस्वीर को शेयर करते हुए, रूपाली उर्फ अनुपमा ने पोस्ट को कैप्शन दिया,''एक यादगार रात... PS-2 इस फिल्म में मणि रत्नम सर की सारी मेहनत नजर आ रही है... टीम और स्टार कास्ट के सभी लोग प्यार, प्रशंसा और इसे मिल रही सफलता के हकदार हैं। विक्रम सर आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई @the_real_chiyaan। @suhasinihasan आपकी सादगी आपको और खूबसूरत बनाती है।'' रूपाली गांगुली ने आगे लिखा - ''@aishwaryaraibachchan_arb आपकी एलेगन्स, विनम्रता और हिम्मत से मै बहुत प्रभावित हूं आप की तरह और कोई नहीं हो सकता!!! दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला इतनी विनम्र कैसे हो सकती है!!! आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। @bachchan आप सबसे अच्छे और सबसे प्यारे व्यक्ति हैं। @aditiraohydari आपसे दोबारा मिलकर खुशी हुईं। #mahaveerjain @neetumahaveerjain मुझे बुलाने के लिए धन्यवाद सर आप लोगों के अंदर की छुपी अच्छाई को जिंदा करते हैं। इस विजुअल ट्रीट के लिए पूरी कास्ट और क्रू को बधाई।''

फिल्म की स्टार कास्ट -
28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। यह 2022 की फिल्म का सीक्वल है। संगीतकार ए.आर. रहमान ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। 'पोन्नियिन सेलवन' में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकार फिल्म में कलाकार शामिल हैं। फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है।

ये भी पढ़ें-

ps2 box office collection day 4: ऐश्वर्या राय की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, चार दिन में फिल्म ने करोड़ों का आंकड़ा किया पार

इस फेमस कोरियोग्राफर ने किया सुसाइड, मौत से पहले शेयर किया इमोशनल वीडियो, देख कांप जाएगी रूह

Kangana Ranaut ने अब इस चर्चित मुद्दे का किया सपोर्ट, वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस को फैंस ने कही ये बात...

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement