Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP Report Week 2 में 'अनुपमा' और 'गुम है किसी...' के बीच जबरदस्त टक्कर बरकारा , 'ये रिश्ता क्या...' का रहा ये हाल

TRP Report Week 2 में 'अनुपमा' और 'गुम है किसी...' के बीच जबरदस्त टक्कर बरकारा , 'ये रिश्ता क्या...' का रहा ये हाल

बार्क ने इस साल 2024 के दूसरे हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट शेयर कर दी है। रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने तो धूम मचा दी है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'गुम है किसी के प्यार में' में कड़ी टक्कर देखन को मिल रही है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 19, 2024 10:37 IST, Updated : Jan 19, 2024 10:37 IST
BARC TRP
Image Source : X बार्क टीआरपी लिस्ट

बार्क टीआरपी रिपोर्ट 2024 के दूसरे सप्ताह की लिस्ट सामने आ चुकी है। साल 2024 में 'अनुपमा' ने अपनी कहानी से धमाका कर दिया है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स ने भी कहानी में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स से टीआरपी में अच्छी रेटिंग हासिल की है। साल 2024 में 'गुम है किसी के प्यार में' पहले से दूसर नंबर पर आ गया है। टॉप 10 शोज में एक बार फिर अनुपमा पहले नंबर पर राज कर रहा है, लेकिन झनक की एंट्री ने टीआरपी की लिस्ट को पूरी तरह हिला दिया है।

1. अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' ने टीआरपी में धूम मचा कर रखी है। इस हफ्ते 2.8 रेटिंग के साथ 'अनुपमा' पहले नंबर पर है। 

2. गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी में इस हफ्ते भी पहले स्थान पर है। इस सीरियल को 2.7 रेटिंग मिली है, जिसके साथ ही ये शो दूसरे नंबर पर आ गया है।

3. ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रेटिंग में उछाल आया है। 2.4 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है।

4. इमली

टीवी सीरियल 'इमली' ने इस हफ्ते टॉप पांच में अपनी जगह बनाई है, लेकिन शो पहले की तरह टॉप 2 में नहीं पहुंच पाया। इस हफ्ते इमली 2.3 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर बना हुआ है।

5. झनक

हिबा नवाब स्टारर सीरियल 'झनक' की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और इसी वजह से शो की टीआरपी लगातार बढ़ रही है। इस हफ्ते सीरियल को 2.1 की रेटिंग मिली है और यह पांचवें नंबर पर रहा है।

यहां देखिए पूरी लिस्ट...

  1. अनुपमा - 2.8 रेटिंग 
  2. गुम है किसी के प्यार में - 2.7 रेटिंग 
  3. ये रिश्ता क्या कहलाता है- 2.4 रेटिंग 
  4. इमली - 2.3 रेटिंग 
  5. झनक - 2.1 रेटिंग 
  6. पांड्या स्टोर - 2.0 रेटिंग 
  7. बिग बॉस 17 - 2 रेटिंग 
  8. शिव शक्ति - 2.0 रेटिंग 
  9. बातें कुछ अनकही सी - 1.9 रेटिंग 
  10. तेरी मेरी डोरियां - 1.9 रेटिंग 

ये भी पढ़ें:

Nostalgia Film Festival में सिर्फ 112 रुपये में देख सकते हैं किंग खान की ये फिल्में, जानें पूरी डिटेल्स

'अन्नपूर्णानी' पर हुए विवाद के बीच नयनतारा ने मांगी माफी, लिखा- 'जय श्री राम'

'इंडियन पुलिस फोर्स' रिव्यू रोहित शेट्टी के डायरेक्शन ने जीता दिल, दमदार एक्शन से छाए सिद्धार्थ मल्होत्रा

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement