Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 17 के घर में आते ही खत्म हुआ अंकिता-विक्की का प्यार? खुल गई खुशहाल शादी की पोल

Bigg Boss 17 के घर में आते ही खत्म हुआ अंकिता-विक्की का प्यार? खुल गई खुशहाल शादी की पोल

'बिग बॉस 17' में आए कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते में हर दिन दरार बढ़ती नजर आ रही है। आज के एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे दोनों का रिश्ता ही बिगड़ता दिख रहा है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Oct 23, 2023 20:35 IST, Updated : Oct 23, 2023 20:35 IST
Ankita Lokhande Vicky Jain
Image Source : INSTAGRAM Ankita Lokhande Vicky Jain

नई दिल्लीः सलमान खान का शो 'बिग बॉस 17' कुछ ही दिनों में अपने पूरे शुमार पर नजर आ रहा है। ऐसे में जहां घर में कुछ लोगों के बीच दोस्ती होती दिख रही है वहीं कुछ प्यार भरे नजर आने वाले रिश्तों में दरार भी पड़ती दिख रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बारे में, जिनके बीच आज सोमवार के एपिसोड में एक बार फिर झगड़ा होता नजर आने वाला है। 

अंकिता ने लगाए पति पर आरोप

वर्तमान में कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 17 में कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आ रहे हैं। कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच फिर तीखी बहस हुई, जिसमें अंकिता अटेंशन और टाइम को लेकर शिकायत करती नजर आ रही हैं। मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई नई क्लिप में, अंकिता और विक्की को गार्डन एरिया में सोफे पर बैठे देखा जा सकता है। 

विक्की बोले- मैं नाक कटाने नहीं आया

अंकिता ने पेस्टल ग्रीन कलर का फ्लोरल नाइट सूट पहना हुआ है, जबकि विक्की ने टी-शर्ट और जॉगर्स पहना हुआ है। वीडियो में अंकिता विक्की से कहती दिख रही हैं, "मैंने सोचा था कि तुम मेरी ताकत हो, लेकिन तुम नहीं हो।" इस पर विक्की कहते है, ''मैं क्या दिनभर तुम्हारे पीछे-पीछे घूमता रहूं?... मैं नहीं कर सकता... मैं यहां नाक कटाने नहीं आया हूं। इतना हमारे जो भी रफ पैच था... लाइफ का जो भी रफ पैच था...।'' इस पर अंकिता कहती हैं- ''हर बार हम उस टॉपिक को क्यों लाते हैं रफ पैच?''

बेडरूम में भी हुई कपल में बहस 

फिर वीडियो में कपल को बेडरूम में बातचीत करते हुए दिखाया गया है। अंकिता कहती नजर आ रही हैं, ''मुझे नहीं चाहिए तेरा अटेंशन अब। मैं भीख नहीं मांग सकती हूं इस चीज के लिए।'' एक्ट्रेस ने कहा, ''ये समझने वाली चीजें होती हैं।'' विक्की कहते हैं, "तो, अब रास्ता बता?" अंकिता ने कहा, "तू खुद ढूंढ अब। तू जैसा बाकी रास्ते निकलता है गेम के हिसाब से, वैसा इसका निकाल।" विक्की ने कहा, "हां तो फिर गेम छोड़ना पड़ेगा ना।" अंकिता ने जवाब दिया, "मुझे इफेक्ट कर रही हैं ये चीजें।" विक्की ने कहा, "मैं यहीं कर सकता हूं। अगर आप मानें तो ठीक हैं, नहीं है तो नहीं है। मैं पीछे-पीछे आपके पास नहीं घूम सकता हूं।"

ये हैं घर के सदस्य

'बिग बॉस 17' के घर में जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, नवीद सोले, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार, ईशा मालविया, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य, फ़िरोज़ा खान, सोनिया बंसल और मन्नारा चोपड़ा बतौर कंटेस्टेंट हैं।

Bigg Boss 17 में मुनव्वर फारूकी ने अपनी सीक्रेट शादी और बेटे पर की खुलकर बात, आंखों से छलके आंसू

बिशन सिंह बेदी के निधन पर शाहरुख खान ने किया इमोशनल पोस्ट, बोले- 'हमें इतना कुछ सिखाने के लिए धन्यवाद सर'

जैकलीन फर्नांडिस ने केदारनाथ मंदिर में टेका माथा, तस्वीरों में दिखाया कैसे लिया स्नो फॉल का मजा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail