Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अंकिता लोखंडे के पास थी सुशांत सिंह राजपूत के सपनों की लिस्ट, अब बताया कौन-कौन सी ख्वाहिश हुईं पूरी

अंकिता लोखंडे के पास थी सुशांत सिंह राजपूत के सपनों की लिस्ट, अब बताया कौन-कौन सी ख्वाहिश हुईं पूरी

'बिग बॉस 17' में हर दिन अंकिता लोखंडे नए खुलासे करती हैं। बीबी हाउस में अंकिता लोखंडे को अक्सर सुशांत सिंह राजपूत की याद आ जाती है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। एक्ट्रेस ने फिर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की है। उन्होंने सुशांत से जुड़ा एक बड़ा राज खोला है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 06, 2023 15:03 IST, Updated : Dec 06, 2023 15:03 IST
Ankita lokhande, sushant singh rajput
Image Source : FILE PHOTO अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत।

अंकिता लोखंडे इन दिनों 'बिग बॉस 17'  के घर में हैं। वो अपने पति विक्की जैन के साथ शो का हिस्सा बनी हैं। अंकिता लोखंडे भले ही शो में पति के साथ गई हैं, लेकिन वो अक्सर अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ही याद करती रहती हैं। पति से उनकी काफी लड़ाइयां भी देखने को मिली। एक बार फिर अंकिता लोखंडे सुशांत की याद में खोई नजर आईं। अंकिता लोखंडे ने सुशांत के सपनों के बारे में बात की और बताया कि वो कैसे उन्हें एक डायरी में लिख के रखते थे। 

अंकिता ने की सुशांत की बात

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को एक बार फिर 'बिग बॉस 17' में सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए देखा गया। उन्होंने बताया कि सुशांत एक डायरी रखता था, जिसमें वह अपने सपनों के बारे में लिखता था। वह डायरी उनके पास थी। गार्डन एरिया में अभिषेक और ईशा से बात करते हुए अंकिता ने सुशांत की पहली फिल्म 'काई पो चे' के प्रीमियर को याद किया, जो 2013 में रिलीज हुई थी। अंकिता ने कहा, 'एक टाइम था, जब सुशांत को बॉलीवुड में जाना था। कई लोग उसका मजाक उड़ाते थे, लेकिन मैं हमेशा उससे कहती थी कि बेबी तुम यह कर लोगे।'

सुशांत के पास थी सपनों की डायरी

अंकिता इस बारे में बात करते हुए कहती हैं, ''काई पो चे' के प्रीमियर पर सुशांत को बड़े पर्दे पर देखकर मैं इमोशनल हो गई। मैं उस पल को नहीं भूल सकती क्योंकि मैं बहुत रोई थी। वह बहुत टैलेंटेड और मेहनती था।' अंकिता ने उस डायरी के बारे में बताया, जिसमें सुशांत अपने सपनों के बारे में लिखते थे। अंकिता ने कहा, 'उसके पास एक बकेट लिस्ट थी। उसने अपने सारे सपने पूरे किए। जब वो गया था न, उसकी डायरी मेरे पास थी। उसने वह सब कुछ लिखा था जो वह अपनी लाइफ में हासिल करना चाहता था। उसने सब कुछ हासिल किया।' एक्ट्रेस ने कहा, 'यह वाकई एक ऐसे शख्स के लिए बड़ी उपलब्धि है, जिसका फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था।'

ये भी पढ़ें:  सनी देओल ने दिखाया वायरल वीडियो का सच, सड़क पर 'नशे में धुत' इस वजह से घूम रहे थे एक्टर 

 हू-ब-हू एक जैसी दिखती है अमिताभ बच्चन के परिवार की तीन जनरेशन, ये तस्वीरें देख होंगे कंफ्यूज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement