
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 मार्च को होली के मौके पर इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए मुंबई में एक मेगा होली पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में टीवी टाउन के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। इस बीच सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पार्टी के बाद का अंकिता का ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। वायरल क्लिप में अंकिता और विक्की होली खेलने के बाद पार्टी वेन्यू से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, एक्ट्रेस इस दौरान इतनी बेहाल नजर आ रही हैं कि फैंस कयास लगाने लगे कि हो ना हो उन्होंने भांग पी है।
चर्चा में अंकिता लोखंडे का वीडियो
वीडियो में कार में बैठने के बाद अंकिता लोखंडे पैप्स से फोटो ना लेने को भी कहती हैं। इस दौरान विक्की जैन अंकिता के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। अंकिता को जब पैपराजी अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं तो अंकिता कहती हैं- 'थैंक यू, अब बस। प्लीज बस करो, रिक्वेस्ट कर रही हूं।' अंकिता का ये वीडियो देखने के बाद फैंस का दावा है कि एक्ट्रेस ने ज्यादा भांग पी ली है।
अंकिता के वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
जैसे ही ये वीडियो ऑनलाइन शेयर हुआ कई यूजर्स इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि अंकिता बहुत नशे में थीं इसलिए वो ठीक से खड़े होना तो दूर बोल भी नहीं पा रही थीं। एक यूजर ने लिखा, “ज्यादा ही पी ली, अरे पोल खुल जाएगी कैमरा हटाओ भाई।” दूसरे ने लिखा, “मुझे लगता है कि अंकिता ने ज्यादा पी ली है, देखो संभल ही नहीं पा रही है।” तीसरे ने लिखा, "नशे में हैं।" ऐसे ही कमेंट्स से वीडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है।
अंकिता-विक्की की होली पार्टी में पहुंचे ये सितारे
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में कई सेलेब्स ने शिरकत की थी, जिसमें करण वीर मेहरा, मन्नारा चोपड़ा, चुम दरांग, मनीषा रानी और ईशा मालवीय जैसे स्टार्स शामिल हैं। इनके अलावा अंकिता के ससुराल वाले और उनकी मां भी होली के इस जश्न का हिस्सा बनी थीं। होली मनाते हुए सभी दिल खोलकर नाचते नजर आए।