Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अनबन की अफवाहों के बीच KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने लिया ऐश्वर्या राय का नाम, रणदीप हुड्डा से कही ये बात

अनबन की अफवाहों के बीच KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने लिया ऐश्वर्या राय का नाम, रणदीप हुड्डा से कही ये बात

अमिताभ बच्चन के परिवार में इन दिनों क्या चल रहा है, वो तो एक्टर और उनके परिवार के सदस्यों से बेहतर कोई नहीं जानता, लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में अनबन की खबरें छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की परिवार से खिटपिट चल रही है और इसी बीच अमिताभ ने भी अपनी बहू का जिक्र किया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 08, 2023 14:21 IST, Updated : Nov 08, 2023 14:21 IST
Amitabh Bachchan, aiswarya rai
Image Source : INSTAGRAM पहली तस्वीर में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक। दूसरी तस्वीर में रणदीप और अमिताभ।

बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के घर में अनबन की खबरें इन दिनों तूल पकड़े हुए हैं। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय अपने ससुरावलों से खफा चल रही हैं। यही वजह है कि वो आज कल बच्चन परिवार से अलग ही नजर आ रही हैं। पार्टियों में भी उन्हें अलग ही स्पॉट किया जा रहा है। अपने बर्थडे पर भी एक्ट्रेस अकेले ही दिखीं। वैसे अनबन की इन अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस का जिक्र किया है। केबीसी 15 के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक्टर रणदीप हुड्डा के सामने ऐश्वर्या को लेकर भी बात की। 

शो में गेस्ट बनकर आए थे रणदीप

मेगास्टार अमिताभ ने फिल्म 'सरबजीत' की सराहना करते हुए अभिनेता रणदीप हुडा की जमकर तारीफ की। अमिताभ ने कहा कि वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 के एपिसोड 61 में होस्ट बिग बी ने 'मुक्तांगन पुनर्वास केंद्र' से रणदीप और डॉ. मुक्ता पुणतांबेकर का हॉट सीट पर स्वागत किया। रणदीप सोमवार को होने वाले खास एपिसोड में आए थे, जिसमें एक सेलेब के साथ एक एनजीओ रिप्रेजेंटेटिव नजर आता है। जीती हुई धनराशि नेक काम के लिए दी जाती है।

ऐसे आया ऐश्वर्या का जिक्र

इस खास एपिसोड में बातचीत के दौरान अमिताभ ने कहा, 'रणदीप, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।' रणदीप ने कहा, 'धन्यवाद।' 'शोले' फेम एक्टर अमिताभ ने आगे कहा, 'मैंने आपकी कई फिल्में देखी हैं और उन सभी में आपने शानदार अभिनय किया है। रणदीप, आपने ऐश्वर्या राय के साथ एक फिल्म की थी, 'सरबजीत' एक वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। वह गलती से सीमा पार कर जाता है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है और दोषी ठहराया जाता है। फिल्म में आप देखते हैं कि रणदीप एक छोटी सी कोठरी में छिपा हुआ है। वह उन्हीं स्थितियों में रहता है।'

रणदीप ने बताया अमिताभ को सच्ची प्रेरणा

रणदीप ने जवाब दिया, 'नहीं सर। आप मेरे लिए भी सच्ची प्रेरणा रहे हैं।' बिग बी ने हंसते हुए कहा, 'मैंने जो कहा वह सच था। आपको सिर्फ इसलिए मेरी तारीफ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने आपकी तारीफ की है।'

कहां से शुरू हुए ये रूमर्स

पेरिस फैशन वीक में ऐश्वार्या और नव्या दोनों ही वॉक करती नजर आई थीं। जहां नव्या को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां श्वेता और नानी जया बच्चन साथ दिखे, वहीं साथ ऐश्वर्या के साथ अकेले आराध्या ही दिखीं। इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर भी फैमिली फोटो को क्रॉप करके सिर्फ अमिताभा और आराध्या की तस्वीर ही पोस्ट की थीं। इसके ठीक बाद ऐश्वर्या के जन्मदिन पर भी बच्चन परिवार नदारद दिखा। वो अपनी मां और बेटी आराध्या के साथ केक काटती दिखीं और अब एक बार फिर ऐश्वर्या राय अकेले ही स्पॉट की गईं। 

ये भी पढ़ें: प्राइस टैग लटकाए ही दिवाली पार्टी में पहुंचे वरुण धवन, फिर पड़ी इस एक्टर की नजर, वीडियो वायरल

 क्या है सारा-शुभमन की इस तस्वीर का सच, कहीं रश्मिका से पहले ही तो नहीं हो गए थे AI Deepfake का शिकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement