Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'केबीसी 14' के कंटेस्टेंट संग अमिताभ बच्चन की हंसी-ठिठोली फैंस को आई पसंद

'केबीसी 14' के कंटेस्टेंट संग अमिताभ बच्चन की हंसी-ठिठोली फैंस को आई पसंद

केबीसी में दिल्ली के बिजनेसमैन हर्ष पोद्दार के साथ अमिताभ बच्चन ने भरपूर मस्ती की और नटखट सवाल जवाब किए।

Reported By : IANS Written By : Jyoti Jaiswal Published : Sep 07, 2022 23:36 IST, Updated : Oct 11, 2022 6:12 IST
अमिताभ बच्चन
Image Source : INSTAGRAM/AMITABHBACHCHAN अमिताभ बच्चन

Highlights

  • KBC सोनी टीवी पर प्रसारित होता है
  • हर्ष पोद्दार और अमिताभ बच्चन की मजेदार बातें

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को केबीसी में अक्सर कंटेस्टेंट्स के साथ मजाक करते हुए देखा जाता है। इस बार दिल्ली के 35 वर्षीय व्यवसायी हर्ष पोद्दार के साथ अमिताभ बच्चन ने भरपूर मस्ती की और नटखट सवाल जवाब किए। हर्ष ने कहा, "सर मुझे अपने और अपनी पत्नी के बीच हुए विवाद के बारे में आपको कुछ बताना है। जब भी मैं ऑफिस से एक मुस्कान के साथ लौटता हूं..।"

बात पूरी करने से पहले ही बिग बी ने जवाब दिया, "आज हंस रहे हैं। आज आप किससे मुलाकत करके आए हैं?"

तब प्रतियोगी ने मजाक में जवाब दिया, "सर, ऐसा होता है। आपके साथ भी? और बिग बी बस मुस्कुरा दिए।"

हर्ष ने कहा कि, वह सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर को आदर्श मानते हैं। चूंकि उनकी पत्नी एक डेंटिस्ट हैं, उन्होंने बच्चन से कहा कि जीत की राशि के साथ, वह उनके लिए एक क्लीनिक खोलना चाहते हैं।

हर्ष ने आगे कहा, "इस शो का हिस्सा बनकर मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि मैं हॉटसीट पर बैठा हूं क्योंकि उस रात मेरे साथ बहुत सारे महान प्रतियोगी थे जो सबसे तेज फिंगर फर्स्ट कुर्सियों पर बैठे थे। मैंने भाग्य के साथ प्रवेश किया लेकिन बुद्धि के साथ रहा। मैं हमेशा इन यादों को संजो कर रखूंगा।"

पोद्दार बुधवार रात 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के एपिसोड में 'धन अमृत' (75 लाख रुपये) के लिए सवाल का प्रयास करते नजर आएंगे। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement