Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC 15 में लवगुरु बने अमिताभ बच्चन, बताए ऐसे डेटिंग आइडियाज झट से इंप्रेस हो जाएगी गर्लफ्रेंड

KBC 15 में लवगुरु बने अमिताभ बच्चन, बताए ऐसे डेटिंग आइडियाज झट से इंप्रेस हो जाएगी गर्लफ्रेंड

अमिताभ बच्चन केबीसी 15 के एपिसोड्स में न सिर्फ सॉलिड सवाल पूछते हैं, बल्कि वो कई बार मजेदार किस्से भी सुनाते हैं, जो हर एपिसोड को और भी मनोरंजक बमा देता है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला, जब बिग बी ने कंटेस्टेंट को डेटिंग आइजियाज दे दिए।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 14, 2023 14:17 IST, Updated : Nov 14, 2023 14:17 IST
Amitabh Bachchan, KBC 15
Image Source : X अमिताभ बच्चन।

'कौन बनेगा करोड़पति 15' लोगों का चहेता शो है। हफ्ते में 5 दिन आने वाले इस शो को पसंद करने की सबसे बड़ी वजह इसके होस्ट अमिताभ बच्चन हैं। अमिताभ की फैन फॉलोइन के साथ ही उनके मजेदार किस्सों का फायदा मेकर्स को मिलता है। हर एपिसोड में अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा लेकर आ जाते हैं। इतना ही नहीं वो अपने जरा हटके अंदाज से सवाल तो पूछते ही हैं, इसके साथ ही वो कंटेस्टेंट से काफी गपशप भी करते हैं। इसी दौरान वो कई सलाह भी देते हैं। ऐसे ही एक बार फिर हुआ, जब अमिताभ लव गुरु बन गए और उन्होंने शो में आए एक कंटेस्टेंट को रोमांटिक डेटिंग आइडिया सुझाए। 

काफी उत्साहित था कंटेस्टेंट

नॉलेज-बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के एपिसोड 66 में होस्ट अमिताभ ने ओडिशा के बालासोर से शेख अजमत का हॉट सीट पर स्वागत किया। हॉट सीट पर आने के बाद कंटेस्टेंट ने कहा, 'मैं यहां पहुंचने के लिए लंबे वक्त से कोशिश कर रहा हूं। सर, यह मेरे लिए सिर्फ एक अवसर नहीं, बल्कि यह जीवन की एक नई शुरुआत है। यह मेरे लिए सिर्फ एक खेल नहीं है। मैं एक छोटे से गांव से आता हूं। वहां से मुंबई में केबीसी के सेट पर आना मेरी पहली उड़ान है।' इसके साथ ही कंटेस्टेंट ने बताया कि ये उनके जीवन का पहला होटल स्टे है और ये उनके लिए पूरी तरह से नया अनुभव। 

10 हजार का सवाल

कंटेस्टेंट से 10,000 रुपये के लिए अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा, जो फिल्म 'उपकार' से जुड़ा था। ये रहा सवाल- 1967 की फिल्म 'उपकार' के एक गाने के अनुसार, सोना, हीरे और मोती किससे उगते हैं?

विकल्प 

ए: मेरे घर के पेड़

बी: मेरे गांव के खेत
सी: मेरे देश की धरती
डी: मेरे शहर की हवा।

सही जवाब - सी: मेरे देश की धरती था।

कंटेस्टेंट को नहीं पसंद थे गाने

इस सवाल के डिस्क्रिप्शन के बिग बी से कंटेस्टेंट ने एक सवाल किया। कंटेस्टेंट ने कहा, 'क्या मैं एक बात कह सकता हूं सर? मैं ढेर सारी फिल्में देखता हूं। जब मैं और मेरी पत्नी घर पर फिल्में देखते हैं तो जब भी कोई गाना आता है मैं चैनल बदल देता हूं। हमारे बीच बहुत झगड़े होते हैं क्योंकि उन्हें गाने देखना पसंद है जबकि मुझे नहीं। अगर आप किसी भी फिल्म की कहानी लें, उसमें गाने में हीरो और हीरोइन पार्क में, किनारे पर या पहाड़ पर डांस करते नजर आते हैं।'

अमिताभ ने दी रोमांस करने की टिप्स

इसको सुनते ही अमिताभ ने कहा, 'एक गाने के दौरान उन्हें और क्या करना चाहिए? अब आपकी शादी हो चुकी है। मान लीजिए कि आपकी एक गर्लफ्रेंड है और आपको उसके लिए एक गाना गाना है। आप एक कमरे में उसके सामने बैठकर उसके लिए गाना नहीं चाहेंगे, है न? आप उसका हाथ पकड़ेंगे और उसे एक खूबसूरत जगह पर ले जाएंगे।' इस बात को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, 'और ऐसा क्यों है? क्योंकि जो गाना आप गाते हैं, उससे उन्हें यह अहसास होना चाहिए कि वह उस जगह से भी ज्यादा खूबसूरत हैं, जहां आप उन्हें ले गए थे। आप पहाड़ों पर जाएं ताकि आप उन्हें बता सकें कि उस पहाड़ की सुंदरता उनके सामने फीकी है। फिल्म में अगर कलाकार आमने-सामने बैठकर गाना गाएं तो दर्शक उठकर चले जाएंगे!'

बताया कैसे करें पत्नी को इंप्रेस

अमिताभ ने कंटेस्टेंट की पत्नी का जिक्र करते हुए सवाल पूछा, 'क्या आप कभी जरीना बीबी को गाना सुनाने के लिए किसी अच्छी जगह ले गए हैं?' इस सवाल को सुनते ही कंटेस्टेंट की पत्नी ने कहा, 'सर, उनसे गानों के बारे में मत पूछिए। न तो उन्हें फिल्मों का शौक है और न ही गानों का।' बिग बी ने कहा, 'जब आप घर पर टीवी देखते हैं तो जरीना बीबी को अपने पास बैठाएं। कुछ 'छेना पोड़ा' हाथ में रखें। और धीरे-धीरे, खिलाएं...। ऐसा लगेगा मानो आप टीवी देख रहे हों। फिर धीरे-धीरे अपना हाथ उनके कंधे पर रखें। एक बात बताऊं। उस रात का खाना स्वादिष्ट होगा। पत्नियों को समय-समय पर यह बताना चाहिए कि आप उनके लिए कितना प्यार और स्नेह रखते हैं।'

ये भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग वीडियो वायरल होने के बाद शहनाज गिल ने किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- कोई फर्क नहीं

शुभमन गिल से मिलने पहुंचीं सारा तेंदुलकर, गुपचुप हुई इस मुलाकात का वीडियो वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement