'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो है। बीते 16 सालों से लगातार ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार की अलग छवि है जो लोगों को काफी पसंद है। घर-घर में ये शो देखा जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस शो को देखना पसंद करता है। यही वजह है कि ये शो सालों से भारतीय परिवारों का पसंदीदा बना हुआ है। वहीं आपको जानकर हैरान होगी कि हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले रेसलर भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जबरा फैन हैं।
अमन ने शो को लेकर कही ये बात
जी हां, हम बात करे रहे हैं अमन सहरावत की जिन्होंने हाल ही में रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है। मौजूदा ओलंपिक में भारत का रेसलिंग में ये पहला मेडल है, ऐसे में अमन की इस शानदार जीत पर उन्हें भर-भरकर बधाईयां मिल रही है। इसी बीच अमन का इटंरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह तारक मेहता शो के लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, ओलंपिक में जीत हासिल करने के बाद जब अमन से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि - 'जब आप रेसलिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो आपको क्या करना अच्छा लगता है। इसके बाद अमन ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसकी शायद किसी को उम्मीद भी नहीं होगी। अमन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि- 'जब मैं रेसलिंग नहीं कर रहा होता हूं, तो खाली समय में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' देखता हूं।' अमन का ये जवाब सुनकर शो के फैंस भी गदगद हो गए।
16 साल में हुए कई बदलाव
बता दें कि भले ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को 16 साल बीत गए हैं, लेकिन फैंस के बीच इस शो को लेकर दीवनगी अब तक कायब है। हालांकि इन 16 सालों में शो की ज्यादातर कास्ट अब बदल गई है। दयाबेन, सोढ़ी, मिसेज रोशल, अंजली भाभी, बावरी, नट्टू काका और डॉक्टर हाथी अब इस शो में नहीं दिखाई देते हैं। इन सेलेब्स के किरदारों की कमान नए एक्टर्स संभाल रहे हैं। तो वहीं तारक मेहता से लेकर टप्पू सेना के कई सदस्य तक के किरदार अब नए एक्टर्स निभा रहे हैं।