Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 15 साल बाद आदित्य नारायण ने छोड़ी होस्टिंग, इमोशनल पोस्ट लिखकर कहा अलविदा

15 साल बाद आदित्य नारायण ने छोड़ी होस्टिंग, इमोशनल पोस्ट लिखकर कहा अलविदा

आदित्य नारायण के इस पोस्ट ने सभी सेलिब्रिटीज को हैरान कर दिया है। कई लोग कमेंट्स करके उन्हें शो छोड़ने की वजह पूछ रहे हैं।

Written By: India TV Entertainment Desk
Updated on: December 17, 2022 15:05 IST
आदित्य नारायण- India TV Hindi
Image Source : INST/ADITYANARAYANOFFICIAL आदित्य नारायण

Highlights

  • आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ इसकी जानकारी दी
  • उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शो के स्टेज से कई तस्वीरें शेयर की हैं

हाल ही में आदित्य नारायण पिता बने हैं। अब उन्होंने एक बड़ा फैसला किया है। सिंगर आदित्य नारायण ने घोषणा की है कि वो अब सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ की होस्टिंग छोड़ रहे हैं। आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ इसकी जानकारी दी। आदित्य ने ‘सारेगामापा’ की पूरी टीम को टैग किया और सभी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शो के स्टेज से कई तस्वीरें शेयर की हैं। आदित्य ने लिखा- ‘भारी मन के साथ मैं एक ऐसे शो की होस्टिंग से विदा लेता हूं जिसने मुझे एक अडल्ट के रूप में पहचान दी, सारेगामापा। 18 साल के टीनेजर से लेकर एक युवा तक, एक खूबसूरत पत्नी और बेटी के साथ। 15 साल, 9 सीजन, 350 एपिसोड, समय वाकई उड़ता है।‘ 

आदित्य नारायण के इस पोस्ट ने सभी सेलिब्रिटीज को हैरान कर दिया है। कई लोग कमेंट्स करके उन्हें शो छोड़ने की वजह पूछ रहे हैं।

आदित्य नारायण ने 2007 में होस्ट के तौर पर ज़ी टीवी के शो सारेगामापा के साथ अपना डेब्यू किया। इसी के साथ सारेगामापा और भारतीय टेलीविजन के साथ उनका सफर शुरू हुआ। उन्होंने सारेगामापा के साथ ही राईज़िंग स्टार और इंडियन आइडल के भी कुछ सीज़न होस्ट किए। हाल ही में आदित्य नारायण एक बेटी के पिता बने हैं। वो हमेशा से एक बेटी चाहते थे और ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement