Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Naagin 6 के फिनाले में होगी अदा खान की दमदार एंट्री, जानिए कैसा होगा किरदार

Naagin 6 के फिनाले में होगी अदा खान की दमदार एंट्री, जानिए कैसा होगा किरदार

Naagin 6 finale: 'नागिन' सीरीज का फिनाले अब करीब है, लेकिन इसके पहले इस शो में शेषा नाम की नागिन की एंट्री होने वाली है। इस किरदार को टीवी एक्ट्रेस अदा खान निभाने वाली हैं।

Written By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published : Jan 20, 2023 17:58 IST, Updated : Jan 20, 2023 17:58 IST
finale of Naagin 6
Image Source : INSTAGRAM finale of Naagin 6

नई दिल्ली: 'नागिन' सीरीज में शेषा की भूमिका निभा रहीं अदा खान ने कहा कि हर साल शेषा के रूप में उनका लुक बदलता है और वह इसका हिस्सा बनना पसंद करती हैं। उन्होंने साझा किया कि हर सीजन में मेकर्स लुक बदलते हैं। यह वैसा नहीं है। हमेशा अलग आउटफिट, अलग मेकअप, अलग बाल, सब कुछ अलग होता है और सभी फैन्स को इंतजार रहता है कि अगर शेषा आती हैं तो इस बार उनका लुक कैसा होगा? और वे हर चीज को ऑब्जर्व करते हैं, जूलरी से लेकर कपड़े तक, मेकअप और बाकी सब कुछ। इसलिए सभी वास्तव में खुश हैं कि इस बार शेषा पॉजिटिव रूप से वापस आई हैं। लोग हमारी केमिस्ट्री देखकर काफी खुश हैं और इसकी तुलना मौनी रॉय से भी कर रहे हैं।

अदा को अक्सर 'अमृत मंथन', 'नागिन', 'विष या अमृत: सितारा' में उनके किरदारों के लिए याद किया जाता है। 2020 में उन्होंने 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10' में भी हिस्सा लिया था।

उन्होंने आगे कहा: जब भी वे मुझे किसी भी सीजन के लिए बुलाते हैं तो मुझे हमेशा खुशी होती है। ऐसा लगता है कि जैसे घर वापस आ गई हूं। मैं पहले सीजन का हिस्सा थी और यह मेरे साथ शुरू हुआ। इसलिए, जब मैं इसके किसी भी सीजन में आती हूं, तो मुझे मजा आता है। मुझे शेषा का किरदार निभाने में मजा आता है और मुझे यकीन है कि दर्शक भी शेषा को देखना पसंद करेंगे।

'तू लौंग वे मैं लाची' वाली एक्ट्रेस नीरू बाजवा नहीं करना चाहती थीं शादी! कपिल शर्मा के शो किया खुलासा

उनका लुक कुछ ऐसा है जिसे लेकर वह हमेशा बहुत उत्साहित रहती हैं, अदा कहती हैं: हम एक आउटफिट चुनते और बात करते कि यह कैसे अलग हो सकती है, जूलरी कैसी होगी? क्रिएटिव, स्टाइलिस्ट, हम सभी चर्चा करते और इस तरह लुक तैयार किया जाता है।

'पठान' के साथ नहीं पहले ही रिलीज होगा 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर, मेकर्स ने नए पोस्टर संग किया ऐलान

हाल ही में, अदा ने 'नागिन' में शेषा के डायलॉग पर एक पोल चलाया। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा: यह लगभग 5000 कमेंट्स तक पहुंच गया और लोगों को सीजन 1 से अब तक शेषा के सभी डायलॉग याद आ गए। उन्हें सब कुछ याद है। उन्होंने पैराग्राफ लिखे हैं और जब वे आपकी सभी लाइनें, आपके डायलॉग याद करते हैं तो यह बहुत अभिभूत कर देने वाला होता है। मैं केवल 3 कमेंट्स को पिन कर सकी। काश मैं और ज्यादा पिन कर पाती क्योंकि बहुत सारे अच्छे कमेंट्स हैं। जिस तरह से उन्होंने लाइनें याद की हैं, वे डायलॉग्स को जानते हैं।

BARC TRP Ratings: 'बिग बॉस 16' ने मारी लंबी छलांग, टॉप 10 लिस्ट के साथ जानिए क्या रही 'अनुपमा' और 'गुम है...' की रेटिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail