Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'आई एम सॉरी पापा', आशिका भाटिया के घर पसरा मातम, पिता राकेश भाटिया के निधन से टूटीं एक्ट्रेस

'आई एम सॉरी पापा', आशिका भाटिया के घर पसरा मातम, पिता राकेश भाटिया के निधन से टूटीं एक्ट्रेस

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम आशिका भाटिया इन दिनों काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रही हैं। अभिनेत्री के पिता राकेश भाटिया का निधन हो गया है। अपने पिता को खोने के बाद आशिका ने एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता से माफी मांगी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 26, 2024 17:30 IST, Updated : Nov 26, 2024 17:30 IST
Aashika Bhatia
Image Source : INSTAGRAM आशिका भाटिया के पिता का निधन

टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया का निधन हो गया है। आशिका अपने टीवी शोज के साथ-साथ सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर 'प्रेम रतन धन पायो' में अपने अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं। इस बीच आशिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने अपने पिता के निधन की जानकारी दी।

आशिका भाटिया का पोस्ट

आशिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने उनके निधन की जानकारी दी। आशिका ने फोटो शेयर करते हुए अपने पिता से सॉरी भी कहा है। वह लिखती हैं- 'आई एम सॉरी। आई लव यू पापा। रेस्ट इन पीस।' फोटो में आशिका मुस्कुराते हुए अपने पिता के साथ सेल्फी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। फिलहाल आशिका के पिता राकेश भाटिया की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन, फैंस इस खबर से जरूर शॉक्ड हैं।

Aashika Bhatia

Image Source : INSTAGRAM
आशिका भाटिया ने पिता की याद में शेयर किया पोस्ट

बचपन में ही हो गया था माता-पिता का तलाक

आशिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 15 दिसंबर 1999 को सूरत, गुजरात में राकेश और मीनू भाटिया के घर हुआ था। जब वह बहुत छोटी थी तभी उसके माता-पिता का तलाक हो गया। जिसके बाद आशिका अपनी मां के साथ रहने लगीं। आशिका सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मां के साथ अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन पिता के साथ उनकी कम ही तस्वीरें मौजूद हैं।

इन शोज का हिस्सा रही हैं आशिका

आशिका ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री की थी। उन्होंने टीवी शो 'मीरा' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई अन्य लोकप्रिय टीवी शोज का हिस्सा रही हैं, जिनमें 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'परवरिश' और 'हम तुम एंड देम' शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement