Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. किडनैपर के चुंगल में फंस गए थे राजेश पुरी, आपबीती सुन होंगे हैरान कहा- 'फेक इवेंट का दिया झांसा'

किडनैपर के चुंगल में फंस गए थे राजेश पुरी, आपबीती सुन होंगे हैरान कहा- 'फेक इवेंट का दिया झांसा'

'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' जैसे धारावाहिक में अपने अभिनय के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता राजेश पुरी ने हाल ही में उनके साथ हुई अपहरण की दर्दनाक घटना का खुलासा किया। अभिनेता ने इस बारे में चौंकाने वाली जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उन्हें दिल्ली में एक इवेंट के लिए आमंत्रित करने के बहाने फंसाया गया था।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published on: September 12, 2024 18:29 IST
Actor Rajesh Puri- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 2 करोड़ के लिए मशहूर एक्टर को किया किडनैप।

दिग्गज अभिनेता राजेश पुरी हाल ही में एक भयावह घटना से बाल-बाल बचे हैं जब कुछ लोगों के एक समूह ने उनका अपहरण करने की कोशिश की। इस दौरान राजेश पुरी की जान को भी खतरा हो सकता था। 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में अपने अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता राजेश ने हाल ही में हैरान कर देना वाला खुलासा करते हुए कहा कि वह एक बार किडनैपर के चुंगल में फंस गए थे। उन्हें बताया कि किडनैपर ने फेक इवेंट का झांसा देकर 2 करोड़ की फिरौती के लिए उनका किडनैप किया था। राजेश पुरी ने बताया, 'मैं तब चौंक गया जब उस आदमी ने मुझसे कहा आप वापस चले जाओ। यह कुछ भी ठीक नहीं है, कोई फंक्शन नहीं है और आप किडनैप हो गए हैं। मैंने बोला कि आप मुझे वापस छोड़ दें क्योंकि इस इलाके के बारे में कुछ नहीं पता है।'

किडनैपर की चल में फंस गए थे राजेश पुरी

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में राजेश पुरी ने खुलासा किया कि उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने के बहाने दिल्ली बुलाया गया और बाद में कार से मेरठ ले जाया गया। अभिनेता ने आगे बताया कि राजेश पुरी ने 8 सितंबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शिवम नाम के किसी व्यक्ति से निमंत्रण मिला था। हालांकि, राजधानी शहर में पहुंचने पर जिसे वह एक पुरस्कार समारोह मान रहे थे जहां उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था वहां उनका पता चला की ये उन्हें फंसाने के लिए एक चाल थी।

राजेश पुरी ने बताया फेक इवेंट का सच

बातचीत में राजेश पुरी ने इस घटना के बारे में शेयर करते हुए बताया कि उन्हें घोटालेबाज से 35,000 रुपये भी मिले थे। इसके अलावा, अभिनेता को दिल्ली से 9 सितंबर के लिए बुक की गई वापसी की टिकट भी मिली। यह सब वैध दिखाने के लिए अभिनेता से इवेंट पोस्टर के लिए अपनी कुछ तस्वीरें देने और भाषण तैयार करने के लिए भी कहा गया था। पूरी घटना में एकमात्र संदिग्ध बात यह थी कि घोटालेबाज ने अभिनेता को कभी कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं भेजा था। दिल्ली में हुई घटना को याद करते हुए राजेश पुरी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोगों ने उनका स्वागत किया। अभिनेता ने आगे कहा, 'वे मुझे टैक्सी में ले गए और करीब एक घंटे बाद वे रुके और मेरा सामान कार में रख दिया। नई कार पर कोई लाइसेंस प्लेट नहीं थी और ड्राइवर ने मास्क पहना हुआ था, जिससे मुझे शक हुआ। जब मैंने उससे पूछा तो उसने दावा किया कि यह नई कार है, लेकिन मुझे कुछ गड़बड़ लग रहा था।'

राजेश पुरी से मांगी 2 करोड़ रुपए की फिरौती

खतरनाक स्थिति के बावजूद, किडनैपर के चुंगल से राजेश पुरी सुरक्षित भागने में सफल रहे। आखिरकार, वे मेरठ से 12 किलोमीटर दूर एक ढाबे पर रुके जहां उनमें से एक ने सच्चाई बताई और उन्हें वहां से चले जाने को भी कहा। इस घटना के बारे में ये भी खुलासा किया कि किडनैपर ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement