एक्टर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर देहरादून के बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट का वीडियो शेयर किया था जो अब चर्चा में है। शो होस्ट रह चुकें राघव जुयाल ने वीडियो में टूरिस्ट स्पॉट पर गंदगी फैला रहे लोगों को चेतावनी देते हुए जमकर फटकार लगाई और इस पर कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया है। जबकि कई लोगों ने उन्हें पब्लिसिटी स्टंट के नाम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम पर ट्रोल भी किया है। इस बीच अब अभिनेता अभिनव शुक्ला ने राघव जुयाल को रोस्ट किया है। टीवी एक्टर को उनका ये इंस्टाग्राम रील पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्हें कमेंट बॉक्स में उन्हें ट्रोल कर इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।
टूरिस्ट स्पॉट मामले में फंसे राघव जुयाल
राघव जुयाल ने शनिवार को देहरादून टूरिस्ट स्पॉट का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक खूबसूरत झरने के अंदर खड़े दिख रहे हैं। वीडियो में उन्होंने अपने हाथ में एक प्लास्टिक की बोतल की ओर इशारा करते हुए और पर्यटकों पर प्लास्टिक और कचरे को फैलाने के लिए फटकार लगाई है। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'आपको स्वैग दिखना है न तो अपने घर पर दिखाओ यहां पे आ के मत कीजिए ये सब।' साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'टूटी हुई बीयर की बोतलें, प्लास्टिक की बोतलें, हमें देहरादून में प्रदूषण पुलिस की जरूरत है। अब बहुत हो गया।'
अभिनव शुक्ला ने राघव जुयाल को किया रोस्ट
राघव जुयाल के सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि विशाल ददलानी और ट्विंकल खन्ना जैसे सेलेब्स ने भी जागरूकता फैलाने के लिए डांसर की कई बार सराहना की है। हालांकि, अभिनव शुक्ला की इस मामले में राय अलग है। राघव की इस वीडियो पर अभिनव शुक्ला ने ऐसा कमेंट किया है, जिसे हंगामा हो गया है। ये कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिग बॉस फेम अभिनव ने लिखा, 'वह अपने आउटडोर एडवेंचर ऑर्गेनाइजर्स दोस्तों के साथ हिडन टूरिस्ट स्पॉट की खोज में लगे रहते हैं... फिर एक पब्लिसिटी स्टंट के लिए रील बनाते हैं... प्राचीन प्लेस के बारे में लोगों को बताते हैं, फिर उन्हें उम्मीद होती है कि जनता उन आउटडोर एडवेंचर ऑर्गनाइजर्स पर जाकर गंदगी न फैलाए... हाहाहाहा'
राघव जुयाल के पब्लिसिटी स्टंट पर भड़के एक्टर
टीवी एक्टर ने आगे कहा, 'एक बार जब 3-4 कंपनियों को भनक लग जाती है तो वह स्थान प्रदूषित हो जाता है जहां लोगों की कमी होती है। इतना ही नहीं जब एक बार वो जगह प्रदूषित हो जाती है तो उस पर एक रील बनाते है और लोगों को ज्ञान देते हुए सुना देते हैं ताकि जनता उसकी सराहना कर सके। ये कैसी चिंता है! हाहाहाहाहा.... यह सब एक रील के लिए किया जाता है।'