Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। अर्चना गौतम और कप्तान अब्दू रोजिक एक बार एक-दूसरे के साथ भिड़ते हुए नजर आने वाले हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि दोनों के बीच तीखी सी नोंकझोंक हो रही है, क्योंकि उन्होंने उनके आदेश को मानने से इनकार कर दिया है। प्रोमो में यह भी देखा गया कि अब्दू अर्चना से परेशान हैं, क्योंकि वह सुबह सो रही हैं। वह उन्हें बिस्तर छोड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन वह तैयार नहीं होती है। इसके बाद शिव ठाकरे रोजिक का समर्थन करते हुए उनके कमरे में जाते हैं और कहते हैं, 'आपको अब्दू के आदेशों का पालन करना होगा। वह घर का कप्तान है।' तब अर्चना जवाब देती हैं, 'वह हर समय बस भौंकता रहता है।'
इस बात को सुनने के बाद अब्दू को और गुस्सा आ जाता है और वह उनसे कहते हैं, 'मैं नहीं, तुम स्टुपिड डॉग हो।' रोजिक सभी को बताते हैं कि यह सोने का समय नहीं है और वह केवल अर्चना को सुबह में नहीं सोने के लिए कहते हैं, लेकिन उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं।
बता दें कि पहले भी अर्चना के साथ अब्दू रोजिक की बहस हुई थी, क्योंकि उन्होंने निमृत कौर अहलूवालिया के बारे में झूठ बोला था कि वह सो रही हैं, लेकिन बाद में अब्दू को पता चला कि निमृत काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 16: बिग बॉस की प्राइज मनी से कम हुए 25 लाख रुपये, ये कंटेस्टेंट्स बनी वजह
शादी के बंधन में बंधे पलक मुच्छल और मिथुन, सिंगर ने इस खास मैसेज के साथ शेयर की पहली तस्वीर