Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक ने खोया अपना आपा, अर्चना गौतम को कहा, 'तुम स्टुपिड...'

Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक ने खोया अपना आपा, अर्चना गौतम को कहा, 'तुम स्टुपिड...'

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' के नए प्रोमो में अब्दू रोजिक काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। एक बार फिर अब्दू और अर्चना गौतम के बीच लड़ाई नजर आई है। अब्दू, अर्चना को जगाने जाते हैं तभी वह उनसे कुछ ऐसा कह देती हैं कि अब्दू को गुस्सा आ जाता है।

Edited By: Vineeta Mandal
Published : Nov 06, 2022 22:36 IST, Updated : Nov 06, 2022 22:36 IST
Bigg Boss 16
Image Source : IANS Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। अर्चना गौतम और कप्तान अब्दू रोजिक एक बार एक-दूसरे के साथ भिड़ते हुए नजर आने वाले हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि दोनों के बीच तीखी सी नोंकझोंक हो रही है, क्योंकि उन्होंने उनके आदेश को मानने से इनकार कर दिया है। प्रोमो में यह भी देखा गया कि अब्दू अर्चना से परेशान हैं, क्योंकि वह सुबह सो रही हैं। वह उन्हें बिस्तर छोड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन वह तैयार नहीं होती है। इसके बाद शिव ठाकरे रोजिक का समर्थन करते हुए उनके कमरे में जाते हैं और कहते हैं, 'आपको अब्दू के आदेशों का पालन करना होगा। वह घर का कप्तान है।' तब अर्चना जवाब देती हैं, 'वह हर समय बस भौंकता रहता है।'

इस बात को सुनने के बाद अब्दू को और गुस्सा आ जाता है और वह उनसे कहते हैं, 'मैं नहीं, तुम स्टुपिड डॉग हो।' रोजिक सभी को बताते हैं कि यह सोने का समय नहीं है और वह केवल अर्चना को सुबह में नहीं सोने के लिए कहते हैं, लेकिन उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं।

बता दें कि पहले भी अर्चना के साथ अब्दू रोजिक की बहस हुई थी, क्योंकि उन्होंने निमृत कौर अहलूवालिया के बारे में झूठ बोला था कि वह सो रही हैं, लेकिन बाद में अब्दू को पता चला कि निमृत काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 16: बिग बॉस की प्राइज मनी से कम हुए 25 लाख रुपये, ये कंटेस्टेंट्स बनी वजह

शादी के बंधन में बंधे पलक मुच्छल और मिथुन, सिंगर ने इस खास मैसेज के साथ शेयर की पहली तस्वीर

Box Office Report: 'फोन भूत' ने 'मिली' और 'डबल एक्सएल' को पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा 'कांतारा' का हाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement