Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'मुझे विश्वास नहीं होता...' शिव ठाकरे ने अब्दू रोजिक की सगाई को बताया प्रैंक, अब हुआ खुलासा

'मुझे विश्वास नहीं होता...' शिव ठाकरे ने अब्दू रोजिक की सगाई को बताया प्रैंक, अब हुआ खुलासा

'बिग बॉस 16' रनरअप शिव ठाकरे ने हाल ही में अब्दू रोजिक की सगाई की खबरों को प्रैंक बताने के बाद नया खुलासा किया है। उन्हें बताया है कि अब्दु रोजिक ने उन्हें शादी में इनवाइट किया गया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 13, 2024 23:50 IST, Updated : May 13, 2024 23:50 IST
शिव ठाकरे ने अब्दू रोजिक
Image Source : ISTAGRAM शिव ठाकरे-अब्दू रोजिक

अब्दु रोजिक की हाल ही में सगाई हुई है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वहीं इस बीच अब अब्दु के दोस्त ने उनकी शादी और सगाई को प्रैंक बताया है, जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त शिव ठाकरे को कॉल कर शादी में आने के लिए इनवाइट किया है। वहीं जब शिव ठाकरे ने पहले जब यह खबर सुनी तो उन्हें लगा कि यह एक मजाक है। अब सच्चाई जानने के बाद शिव ठाकरे ने अब्दू रोजिक की शादी को लेकर नया खुलासा किया है। जब से सिंगर अब्दु की शादी की खबर सामने आई है। लोगों के बीच हलचल मची हुई है।

शिव ठाकरे ने अब्दू रोजिक की शादी पर किया खुलासा

ईटाइम्स से बातचीत में शिव ठाकरे ने बताया कि उन्हें अब्दू रोजिक ने यूएई में शादी के लिए इनवाइट किया गया है और उन्होंने शुरू में इस खबर को गंभीरता से नहीं लिया था क्योंकि वह इसे प्रैंक समझ रहे थे। शिव ने बताया कि वह अब्दु की शादी के लिए बहुत खुश है वो अपने दोस्त की शादी में दिल खोलकर नाचने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में मुझे लगा कि यह कोई शरारत है और मैंने एक मीडिया वालों को कहा था कि ये प्रैंक है। हर जगह खबर देखने के बाद अब्दु ने मुझे फोन किया और बताया कि खबर सच है और वह शादी कर रहा है।'

अब्दू रोजिक की शादी में नाचने को तैयार शिव ठाकरे

शिव ठाकरे ने आगे कहा कि 'वह मेरा छोटा भाई है और मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि उसकी शादी होने वाली है। मैं उसकी शादी के जश्न में शामिल होने जा रहा हूं और पागलों की तरह डांस करने वाला हूं।' बता दें कि कुछ दिन पहले, अब्दु ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी शादी की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया था। वहीं एक दिन बाद उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें खुलासा हुआ कि उन्होंने 24 अप्रैल को सगाई की थी। अब्दु की मंगेतर 19 वर्षीय शारजाह निवासी अमीरा हैं। वह इसी साल 7 जुलाई को यूएई में शादी के बंधन में बंधेंगे।

अब्दु रोजिक की इस दिन होगी शादी

अब्दु रोजिक 7 जुलाई को शादी करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दी है। टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' से सुर्खियां बटोरने वाले सिंगर अब्दू रोजिक की होने वाली पत्नी शारजाह की हैं। वह 19 साल की अमीराती लड़की से शादी करने जा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement