Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. ‘अब सदियों की तन्हाई है...’, Tunisha Sharma की याद में Sheezan Khan ने किया ऐसा पोस्ट, दिल का दर्द आया सामने

‘अब सदियों की तन्हाई है...’, Tunisha Sharma की याद में Sheezan Khan ने किया ऐसा पोस्ट, दिल का दर्द आया सामने

Sheezan Khan and Tunisha Sharma: दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के को-स्टार एक्टर शीजान खान ने एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने तुनिषा को आसमान से उतरी हुई परी बताया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Apr 03, 2023 11:42 IST, Updated : Apr 03, 2023 11:42 IST
Tunisha Sharma and Sheezan Khan
Image Source : INSTAGRAM_SHEEZANKHAN Tunisha Sharma and Sheezan Khan

Sheezan Khan Tunisha Sharma Video: 'अली बाबा: दास्तान ए काबुल' की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत की खबर से लगा सदमा अभी उनके फैंस और दोस्तों के लिए कम नहीं हुआ है। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को शो के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। 20 साल की छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस ने ऐसा कदम उठाकर सबको हिलाकर रख गया था। तुनिषा की मौत के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था। जिसके बाद वह कुछ दिन के लिए हिरासत में रहे। अब शीजान ने सोशल मीडिया पर तुनिषा के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। 

शीजान खान ने तुनिषा संग बिताए थे यादगार पल  

शीजान खान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तुनिषा के साथ अपने मैमोरेबल मूमेंट्स वाला एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में तुनिषा और शीजान को मस्ती करते हुए नजर आ रह हैं। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि दोनों के बीच कितनी अच्छी केमिस्ट्री थी। तुनिषा और शीजान एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। देखिए ये वीडियो...

ये लाइनें छू लेंगी दिल 

इस वीडियो के साथ शीजान ने अपने दिल का दर्द भी बयां किया है। उन्होंने एक इमोशनल लंबा नोट वीडियो के साथ शेयर किया है। जिसमें लिखा है,

"एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए

कहकशा ज़ैसी उसकी आँखें ग़ज़ब की अदाएं लिए,
खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं
तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं
हवा की तरहा आयी वोह पर हवा कही ठहरती नहीं.
क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वोह किसी से कहती नहीं
थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है
बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है
दिल अचानक से है भारी आँखें भी भर आईं है
उसके हमारे दरमियान अब सदियो की तन्हाई है
शफ़क़ को लाली देके वापिस फलक पे वह यूँ चली गई
कहकशा में घर बनाया उसने और वही पर रह गई
- शीज़ान ख़ान" अपनी बात को खत्म करते हुए शीजान ने लिखा है, "मेरी और सिर्फ मेरी टुन्नी।"

रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग जान्हवी कपूर पहुंचीं मंदिर, ट्रेडिशनल लुक में Video वायरल

क्या है वीडियो में 

इस वीडियो में दोनों के शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें हैं। इसके साथ ही हम दोनों के बीच मस्ती करते हुए पल भी देख सकते हैं। तुनिषा शरारती छोटी बच्ची की तरह दिख रही हैं। बता दें कि दोनों शूटिंग के दौरान ही मिले थे, जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया था। 

'इंडियन आइडल 13' के विनर ऋषि सिंह की है दर्द भरी कहानी, सगी मां ने छोड़ा फिर मिले भगवान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement