Aap Ki Adalat: बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़े, बल्कि लोगों का भी खूब प्यार पाया। रिलीज के महीने भर बाद भी इसका क्रेज बरकरार है। बॉलीवुड में पहली बार है जब किसी 60 साल से ज्यादा की उम्र के सोलो एक्टर की फिल्म ने इतनी सफलता हासिल की है। आज शनिवार 9 सितंबर को सफलता की बुलंदियों पर सवार सनी देओल 'आप की अदालत' के कटघरे में नजर आए जहां उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब भी दिए साथ ही एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीता। इस शो में सनी देओल ने वह ऐलान भी कर दिया जिसका तारा सिंह के हर फैन को इंतजार था।
गदर-3 के लिए तैयार हूं- सनी देओल
सुपर स्टार सनी देओल अपनी फिल्म गदर-2 की शानदार सफलता से काफी खुश हैं। 'आप की अदालत' में सनी देओल ने कहा, 'मैं गदर-3 के लिए तैयार हूं'। 'गदर-2' अब तक बॉक्स ऑफिस पर 511 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। ये पूछे जाने पर कि क्या वो भविष्य में गदर-3 फिल्म बनाएंगे, सनी देओल का जवाब था - 'गदर-2 लाने के लिए मैं डर रहा था, गदर-3 के लिए मैं तैयार हूं।'
'बॉर्डर-2' को लेकर भी किया खुलासा
रजत शर्मा द्वारा ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बॉर्डर-2, घायल-2, अर्जुन-2 जैसी फिल्में बनाने के ऑफर मिले हैं? सनी देओल ने कहा - 'इन फिल्मों के कैरेक्टर लोगों के दिलों में बसे हुए हैं, इसलिए वो चाहते हैं कि वो उसका एक्सटेंशन देखें। लेकिन 'बॉर्डर-2' की जो बात कर रहे हैं, एक वक्त था, जब करना चाह रहे थे, लेकिन नहीं हो पाई। अब जैसे ये फिल्म चली है, तो सब में जोश आ गए हैं कि हम तो बनाएंगे, तो लगता है कहीं जाकर वो बनेगी। '
'आप की अदालत' के नाम दर्ज हैं कई कीर्तिमान
'आप की अदालत' में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो 'आप की अदालत' के वीडियो 172 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब साड़ी पहनकर आए सामने, ईला अरुण की हुई थी ऐसी हालत
Shah Rukh Khan के हमशक्ल ने सिनेमाहॉल में मचाई गदर, 'जवान' के शो के बीच हुआ कुछ ऐसा