बिग बॉस हाउस में अब कॉफी पर मचा हंगामा, विवियन पर भड़कीं कशिश, बोलीं- 'बाहर जाकर...'
टीवी | 10 Nov 2024, 9:03 PMबिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें अब घरवालों के बीच कॉफी पर जंग छिड़ते देखा जा सकता है। विवियन और कशिश के बीच कॉफी को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ जाती है और इसी बीच कशिश कुछ ऐसा कह जाती हैं कि विवियन भी भड़क जाते हैं।