'अनुपमा' की गिरती TRP का कौन जिम्मेदार? सुधांशु पांडे ने रूपाली गांगुली के शो पर यूं कसा तंज
टीवी | 17 Nov 2024, 5:12 PM'अनुपमा' में वनराज शाह के किरदार में नजर आए सुधांशु पांडे ने टीआरपी रिपोर्ट में पहली बार रूपाली गांगुली के शो को दूसरे स्थान पर देखकर रिएक्ट किया है। उन्होंने राजन शाही के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की तारीफ करते हुए कुछ नए खुलासाे किए है।