KBC 15 में कंटेस्टेंट ने किया कुछ ऐसा, इंप्रेस होकर अमिताभ बच्चन ने दिया मूवी डेट का न्योता!
टीवी | 29 Sep 2023, 9:02 AM'कौन बनेगा करोड़पति 15' के 35वें एपिसोड में नजर आईं रोल ओवर कंटेस्टेंट ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि उन्होंने अमिताभ बच्चन का भी दिस जीत लिया। बिग बी तजिंदर की क्यूटनेस पर फिदा हो गए और उन्होंने एक फिल्म डेट का न्योता दे दिया।