Bigg Boss 18: हिना खान की एंट्री से हुआ धमाका, कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के खिलाफ उगला जहर
टीवी | 24 Nov 2024, 11:58 PMबिग बॉस 18 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 24 नवंबर के एपिसोड को हिना खान की वजह से 11 करोड़ लोगों ने देखा। वहीं घर में एंट्री करते ही 'शेर खान' ने सबके झूठे रिश्तों की सच्चाई उजागर कर दर्शकों का दिल जीत लिया। सलमान खान ने एक्ट्रेस को कहा कि वे दुआ करते हैं कि वह कैंसर से जंग जीत जाए।