Bigg Boss 18: अविनाश के हारते ही पलटी इस कंटेस्टेंट की किस्मत, फिर बना 'टाइम गॉड', खिले फैंस के चेहरे
टीवी | 03 Dec 2024, 12:20 PMबिग बॉस 18 में हर बीतते दिन के साथ-साथ बिग बॉस हाउस में मौजूद सदस्यों के बीच का कॉम्पटीशन भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में घर में टाइम गॉड का टास्क हुआ। टाइम गॉड की रेस में इस बार अविनाश मिश्रा भी थे, लेकिन उन्हें इस बार जीत हासिल नहीं हो सकी।