Bigg Boss 17 के घर में अनुराग डोभाल की बढ़ी मुसीबत, नील भट्ट संग ये 7 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
टीवी | 04 Dec 2023, 11:09 PM'बिग बॉस 17' के 51 दिन के एपिसोड में कॉफी कंटेस्टेंट्स के लिए नॉमिनेशन की वजह बन गई है। ऐश्वर्या शर्मा को छोड़ अनुराग डोभाल, खानजादी, मुनव्वर फारुकी, विक्की जैन, नील भट्ट, सना रईस खान, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी नॉमिनेट हुए।