सामने आई जेठालाल की रियल बहू की तस्वीर, क्यूटनेस में करती हैं 'टप्पू की पत्नी' को फेल
टीवी | 19 Dec 2023, 1:21 PMटीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर दिलीप जोशी ने बेटे की ग्रैंड वेडिंग की है। अब उनके परिवार में बहू की एंट्री हो गई है। लोग देखना चाहते हैं कि उनकी बहू कैसी हैं? शादी के प्रीवेडिंग फंक्शन से बहू की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। एक्टर की बहू काफी खूबसूरत हैं।