अंकिता लोखंडे ने पहने मन्नारा चोपड़ा के कपड़े, एक्ट्रेस की बहन ने सरेआम लगाई क्लास
टीवी | 25 Jan 2024, 1:28 PM'बिग बॉस' का 17वां सीजन अब अपने अंतिम चरण में हैं। कंटेस्टेंट जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उनके परिवार वाले भी लगे हुए हैं। शो के बाहर भी अंकिता और मन्नारा की लड़ाई देखने को मिल रही है। अब मन्नारा की बहन मिताली ने अंकिता की कलास लगाई है।