'पांड्या स्टोर' से रातों-रात बाहर हो चुके हैं ये स्टार, नाम जानकर शॉक्ड हो जाएंगे फैंस
टीवी | 24 Feb 2024, 10:22 PM'पांड्या स्टोर' टीआरपी में 'गुम है किसी के प्यार में', 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को जबरदस्त टक्कर दे रहा है, लेकिन इस शो से रातों-रात 2 एक्टर बाहर हो गए हैं। इसके पहले कंवर ढिल्लों को 'पांड्या स्टोर' से निकाल दिया था।