'कह दूं तुम्हें' पर इठलाते हुए रुपाली गांगुली ने दिखाई अदाएं, वायरल हो रहा 'अनुपमा' का वीडियो
टीवी | 28 Feb 2024, 7:46 PM'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस 'कह दूं तुम्हें' पर इठलाती नजर आ रही हैं। उनकी अदाएं लोगों का दिल जीत रही हैं।