'झनक' फेम डॉली सोही का 48 की उम्र में निधन, एक दिन पहले हुई थी बहन की मौत
टीवी | 08 Mar 2024, 9:02 AMडॉली सोही का शुक्रवार, 8 मार्च को 48 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही पिछले कई महीनों से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। वहीं डॉली सोही के निधन के एक दिन पहले बहन अमनदीप की डेथ भी हुई थी।