'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली परिवार संग पहुंचीं गोवा, शेयर किए मस्तीभरे पल
टीवी | 05 Apr 2024, 3:00 PMरूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। टीआरपी क्वीन अपने परिवार के साथ गोवा बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पहुंच गई हैं, जिसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की है।