मेहंदी वाला घर 20 जून 2024: तन्वी-स्वरा की वजह से मौली का हुआ अपमान, जानकी मां ने राहुल को दिया आशीर्वाद
टीवी | 21 Jun 2024, 2:19 PMमेहंदी वाला घर में इन दिनों राहुल और मौली के प्यार के चलते हलचल मची हुई है। मौली से छुटकारा पाने और उसे नीचा दिखाने के लिए स्वरा और तन्वी उसे युवा युक्ति सम्मेलन में लेकर जाती हैं, जहां सुप्रभा उसे खूब खरी-खोटी सुनाती है।