भूतनी बन टीवी की ये संस्कारी बहू मचा चुकी तहलका, फिल्म इंडस्ट्री में दिखा रही हैं दमखम
टीवी | 30 Jun 2024, 6:00 AMअविका गोर का जन्म 30 जून 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक गुजराती परिवार में हुआ था। 'बालिका वधू' से अभिनेत्री अविका गोर को नेम फेम मिला, जिसमें उन्होंने आनंदी की भूमिका निभाई थीं। वह कई फिल्में, शोज और वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं।