TMKOC की ‘बबीता जी’ की जेठालाल संग है 20 साल पुरानी दोस्ती, तब से अब तक साथ काम कर रहे दोनों
टीवी | 31 Jul 2024, 6:15 PMआज हम आपके लिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के स्टारकास्ट से जुड़ी एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसे सुनकर आप सब हैरान होने वाले हैं। दरअसल, खबर है कि मुनमुन दत्ता और जेठालाल यानी दिलीप जोशी पिछले 20 साल से दोस्त हैं। तारक मेहता से पहले भी दोनों एक शो में साथ काम कर चुके हैं।