'किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं...?' KBC 16 को मिला पहला करोड़पति, क्या आप जानते हैं सही जवाब
टीवी | 26 Sep 2024, 9:09 AMअमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को उसका पहला करोड़पति मिल गया है। 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब देने से चूके कंटेस्टेंट ने एक करोड़ रुपये के सही सवाल का जवाब देकर बड़ी धनराशि अपने नाम की है।