'दाउद इब्राहिम भी मुझसे डरता है', 'बिग बॉस 18' का ये कंटेस्टेंट दिखा रहा दादागिरी, कर रहा घरवालों का जीना हराम
टीवी | 11 Oct 2024, 10:36 AM'बिग बॉस 18' के घर में आए एक एडवोकेट ने सभी की नाक में दम कर दिया है। ये कंटेस्टेंट हर बात पर भिड़ता नजर आता है। अब इसने एक और शॉकिंग दावा कर दिया है। इस कंटेस्टेंट का कहना है कि दाउद इब्राहिम भी इससे डरता है।