बिग बॉस में शुरू होने जा रही है एक नई लव स्टोरी? इनकी बढ़ रही हैं नजदीकियां, घरवालों ने भांप लिया प्यार
टीवी | 22 Oct 2024, 7:13 AMटीवी जगत के सबसे धमाकेदार शो बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई नई जोड़ी बनकर निकलती है और अब इस सीजन में भी प्यार के फूल खिलने शुरू हो गए हैं। पहले नायरा बनर्जी-शहजादा धामी और करणवीर मेहरा-चाहत पांडे के चर्चे हो रहे थे और अब टीवी जगत के दो सितारों की नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही है।