Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस OTT एक्स कंटेस्टेंट जीशान खान कास्टिंग काउच का हो चुके शिकार, बोले- 'वो मेरे पैर...'

बिग बॉस OTT एक्स कंटेस्टेंट जीशान खान कास्टिंग काउच का हो चुके शिकार, बोले- 'वो मेरे पैर...'

'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आ चुके जीशान खान ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर उनके शरीर के एक हिस्से को देखना चाहते थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 11, 2021 13:17 IST
Zeeshan Khan
Image Source : INSTAGRAM/ZEESHAN KHAN Zeeshan Khan

कई सेलिब्रिटीज कास्टिंग काउच को लेकर कई बड़े खुलासे कर चुके हैं। अब इस कड़ी में एक और अभिनेता का नाम जुड़ा गया है। खास बात है कि ये अभिनेता हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी' में भी नजर आए थे। इनका नाम जीशान खान हैं। जीशान ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के दौरान उस वाकये के बारे में बताया जिसका जिक्र उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। जीशान ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर उनके शरीर के एक हिस्से को देखना चाहते थे।

 
जीशान खान ने कास्टिंग काउच से जुड़ा ये खुलासा जूम के बाय इनवाइट ओनली से बातचीत के दौरान किया। अपने कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा करते हुए जीशान ने कहा- 'कई साल पहले उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मीटिंग के लिए बुलाया था। उन्होंने मुझसे कहा कि- मैं देखना चाहता हूं कि आप शारीरिक रूप से कितने फिट हैं। इसके साथ उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अपनी टी-शर्ट उतार सकते हो? उसके बाद उसने कहा कि मैं आपके पैरों को देखना चाहता हूं क्योंकि बहुत लोग ऐसे हैं जो सिर्फ अपनी ऊपरी बॉडी पर काम करते हैं, नीचे की बॉडी पर नहीं।'

जीशान ने इंटरव्यू में आगे बताया कि इसके बाद मैंने उनके कहा कि 'मैं समझ गया सर, लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं। मैं ऑडीशन दूंगा और आपके साथ काम करना पसंद करूंगा।' इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि 'इतने सारे लोग उसी सीट पर बैठे हैं जहां तुम आज बैठे हो और देखो वे अभी कहां हैं।' जीशान ने इंटरव्यू में कहा कि 'उस वक्त कास्टिंग डायरेक्टर ने कुछ लोगों का नाम लिया था और दावा किया था कि उनकी सफलता के लिए वो ही जिम्मेदार हैं। उस वक्त मैंने उनसे कहा कि ये उनकी पसंद है, मैं समझौता नहीं करना चाहता हूं। मेरी बात सुनकर कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि कई लोग पहले ना करते हैं और एक महीने बाद, वापस आने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।' 

जीशान ने कहा कि 'अगर टैलेंट के अलावा किसी और वजह से काम मिले तो रात में सो नहीं पाएंगे। अगर चीजें काम नहीं करती तो उन्हें एक बहुत ही साधारण जीवन जीने में और साधारण काम करने में खुशी होगी।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement