Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सीरियल 'एक भ्रम.. सर्वगुण संपन्न' में आएगा नया ट्विस्ट, अपनी भाभी के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे ज़ैन इमाम

सीरियल 'एक भ्रम.. सर्वगुण संपन्न' में आएगा नया ट्विस्ट, अपनी भाभी के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे ज़ैन इमाम

एक भ्रम.. सर्वगुण संपन्न सीरियल में अब एक नया ट्विस्ट आने वाला है। अब जैन अपनी भाभी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 20, 2019 13:39 IST
Sarvgun sampann
Image Source : INSTAGRAM Sarvgun sampann

एक भ्रम.. सर्वगुण संपन्न सीरियल जब शुरू हुआ था तब इसकी कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। क्योंकि इसकी स्टोरी लाइन काफी अलग थी। शो में जैन इमाम(Zain Imam) और श्रेनु पारिख अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। मगर ये सीरियल BARC TRP चार्ट में अपनी जगह नहीं बना पा रहा था। जिसकी वजह से शो में अब एक नया ट्विस्ट आने वाला है। 

शो से काव्या उर्फ तनवी डोगरा  जैन इमाम के अपोजित नजर आ रही थीं। मगर अब वह शो से अलविदा कहने जा रही हैं। जिसके बाद मेकर्स ने सीरियल में ट्विस्ट लाने की सोची है। सीरियल में अब जैन अपनी भाभी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

फिल्मीमोंकी की रिपोर्ट के मुताबिक ऑडियन्स को श्रेणु और जैन की लव स्टोरी देखने को मिलेगी।

शो छोड़कर जा रहीं तनवी डोगरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, शो को छोड़ने का फैसला मेकर्स का है। तनवी ने कहा- मैंने शो नहीं छोड़ा है। यह फैसला चैनल और मेकर्स ने  कम रेटिंग की वजह से लिया है। जाहिर है मुझे अपने किरदार खत्म होने की वजह से बुरा लगा है लेकिन  उन्होंने मेरे किरदार को इस तरह खत्म किया है कि भविष्य में मैं वापिस आ सकती हूं। शो में जैन और श्रेनु की लव स्टोरी पर फोकस होने वाला है।

Also Read:

बरखा बिष्ट टीवी शो 'चंद्रगुप्त मौर्य' में आएंगी नजर, पहली बार करेंगी कोई ऐतिहासिक सीरियल

Nach Baliye 9: उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ आएंगी नजर, सलमान खान जल्द ही बताएंगे पार्टनर के बारे में

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail