Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 30 July: कार्तिक-नायरा के बेटे कायरव को है गंभीर बीमारी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 30 July: कार्तिक-नायरा के बेटे कायरव को है गंभीर बीमारी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: डॉक्टर नायरा को बताती हैं कि उसका बेटा गंभीर बीमारी से पीड़ित है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : July 30, 2019 10:15 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Khelata Hai) में आज का एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है। कार्तिक का बेटा कायरव गोयनका हाउस में है और सबको प्यार दे रहा है। उसके साथ सब खुश हैं। आज के एपिसोड में दिखाएंगे कि कार्तिक अपने छोटे भाई वंश को बताता है कि कायरव उसका बेटा नहीं है, लेकिन ये बात उसे बताने को मना करता है। वहीं कायरव पापा कार्तिक से नाराज है उसे लग रहा है कि कार्तिक ने उसकी मम्मा को डांटा है इस वजह से उसकी मॉम गोयनका हाउस नहीं आ रही हैं। वेदिका तभी वहां पहुंचती है और कहती है- हां पक्का आपके पापा ने ही डांटा होगा तभी तो वो गुस्सा हैं। कायरव उनसे पूछता है कि आप कौन हैं तो वेदिका बताती है कि वो उसके पापा की दोस्त है इसलिए उसकी भी दोस्त हुई। कायरव से जब लीजा वापस चलने को कहती है तो वो रोने लगता है। कायरव को रोता देखकर कार्तिक लीजा से कहता है कि वो कायरव की मॉम को मेरा मैसेज दे कि जब तक वो नहीं आएगा कायरव यहां से नहीं जाएगा।

Happy Birthday Sonu Nigam: सोनू निगम क्यों हैं आज के दौर के सबसे वर्सेटाइल सिंगर, इसे पढ़ने के बाद आप भी मानेंगे

वेदिका और कार्तिक कायरव को तरह-तरह के व्यंजन खिलाते हैं और दादी वेदिका से सगाई के लिए तैयार होने को कहती हैं। जिसके बाद कायरव उनसे पूछता है कि सगाई क्या होता है? वेदिका उससे बोलती है कि सगाई एक फंक्शन होता है जिसमें सब लोग अच्छे-अच्छे कपड़े पहनते हैं और डांस करते हैं। कायरव पूछता है कि सावन मिलनी की तरह, तो कार्तिक कहता है हां।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

वंश जब देखता है कि कार्तिक और वेदिका कायरव से खूब सारा प्यार कर रहे हैं तो उसे थोड़ी सी जलन होती है लेकिन फिर वो नॉर्मल हो जाता है। बाद में वो भी खाना खाने की जिद करता है और कार्तिक उसे भी खाना खिलाता है। वहीं नायरा परेशान है और रोती रहती है। वहीं घरवाले अन्जान बच्चे के साथ कार्तिक का लगाव देखकर परेशान हो जाते हैं। समर्थ को भी लगता है कि कहीं कायरव की मां हम लोगों पर केस ना कर दे। लेकिन सुवर्णा समझाती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा। 

इसके बाद कायरव सभी को खाने की टेबल पर बुलाता है और कचौ़ड़ी देखकर खुश हो जाता है और कार्तिक को बताता है कि उसकी मम्मा सबसे अच्छी कचौड़ी बनाती हैं। 

इसके बाद कायरव सभी को अपने हाथों से कचौड़ी खिलाता है। सभी को कायरव की बातों और हरकतों से नायरा की याद आ जाती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

प्रभास-श्रद्धा का रोमांटिक फोटो आया सामने, जल्द रिलीज होगा 'साहो' का नया गाना

नायरा लीजा से कहती है कि वो कार्तिक से बोल दे कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। वहीं दूसरी तरफ वेदिका सगाई के लिए रेडी है। पापा की तस्वीर देखकर वो इमोशनल हो जाती है। वेदिका अपने पापा की तस्वीर देखकर उनसे वादा करती है कि एक बार कार्तिक उसका हाथ थाम ले फिर वो कभी उसका साथ नहीं छोड़ेगी। तभी कायरव वहां आ जाता है और सुसू करने के लिए वॉशरूम किधर है पूछता है, वेदिका उसे बताती है और तभी कार्तिक वहां आ जाता है वो उससे पूछता है कि कायरव वहां आया क्या? वेदिका उसे बताती है कि हां वो यहीं है। वेदिका को सगाई के लिए रेडी देखकर कायरव कहता है आप कितनी सुंदर लग रही हो। हाय! कार्तिक हैरान हो जाता है कि ऐसे तो वो भी नायरा को देखकर कहता था। वहीं कायरव कार्तिक से कहता है कि उसकी मम्मा सबसे ज्यादा ब्यूटीफुल हैं और उनकी और पापा की जोड़ी बेस्ट है। कार्तिक इन सब बातों से हैरान रह जाती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

कार्तिक को लीजा आकर कहती है कि नायरा का एक्सीडेंट हो गया है। वो कार्तिक से कहती है कि कायरव को मना ले कि वो हमारे साथ चला जाए। कायरव मान जाता है। इसके बाद दादी कायरव को एक सिक्का देती हैं  और कहती हैं कि ये सिक्का उसकी रक्षा करेगा। कायरव को जाता देख कार्तिक इमोशनल हो जाता है और उसकी आंखों से आंसू आ जाते हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

कल क्या आएगा?

कल के एपिसोड में दिखाते हैं कि कायरव की रिपोर्ट आ गई है और डॉक्टर नायरा को समझाती हैं कि उसके बेटे का एक-एक पल बहुत जरूरी है क्योंकि उसका बेटा बहुत बीमार है। कायरव को कौन सी बीमारी है यह अभी तक साफ नहीं किया गया है लेकिन इंडिया टीवी  के शो सास, बहू और सस्पेंस की रिपोर्ट के मुताबिक कायरव के दिल में छेद है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update:

कंगना ने फिल्म की सफलता के लिए फैंस को कहा- शुक्रिया, मीडिया के लिए जारी किया ये खास मैसेज...

 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement