Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9: इंतजार हुआ खत्म, ऐसे होगा कार्तिक और नायरा का मिलन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9: इंतजार हुआ खत्म, ऐसे होगा कार्तिक और नायरा का मिलन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9: कार्तिक और नायरा के मिलन की घड़ी आखिरकार आ गई है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : August 09, 2019 8:31 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज के एपिसोड में क्या आएगा इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। एपिसोड की शुरुआत होती है और कार्तिक के फोन में नायरा का मैसेज है, नायरा डॉक्टर पल्लवी समझकर कार्तिक को मैसेज कर देती है, कार्तिक मैसेज पढ़े इससे पहले समर्थ चाचू आ जाते हैं और कार्तिक को वहां से ले जाते हैं। बाद में कार्तिक मैसेज पढ़ता है जिसमें लिखा है- डॉक्टर पल्लवी! आप जहां कहीं भी हैं प्लीज जल्दी आ जाइए, कायरव की तबीयत ठीक नहीं है। ये पढ़कर कार्तिक परेशान हो जाता है, उसे याद आता है कि डॉक्टर पल्लवी ने एक छोटे बच्चे के दिल में छेद होने की बाद बताई थी जिसके लिए कार्तिक ने मदद का हाथ बढ़ाया था। ये जानकर कार्तिक की हालत खराब हो जाती है, और उसे ये भी याद आता है कायरव ने उससे कहा था कि उसने हॉस्पिटल में देखा था।

दूसरी तरफ नायरा अपने बेटे की हालत से परेशान है। लीजा, नायरा को परेशान देखकर कहती है कि वो कार्तिक को बुलाए, क्योंकि ऐसे में कार्तिक का होना बहुत जरूरी है, वो सीनियर डॉक्टर भी उसकी पहचान का है। नायरा सोच में पड़ जाती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

इसके बाद कार्तिक घर से बाहर निकलने की कोशिश करता है जिससे वो कायरव से मिल ले, लेकिन दादी उसे रोक देती हैं। वो कहती हैं कि कायरव के लिए तुम्हारी फीलिंग्स समझती हूं लेकिन अभी वेदिका के साथ रहना जरूरी है आज शादी है। कार्तिक अपनी दादी से बहुत रिक्वेस्ट करता है लेकिन दादी मना कर देती हैं। कार्तिक वेदिका से बताकर कायरव से मिलने जाना चाहता है, लेकिन दादी उसे स्ट्रिक्टली मना कर देती हैं। वो कहती हैं कि शादी के बाद मिल लेना अभी तुम्हारा जाना जरूरी है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

दूसरी तरफ नायरा का रो-रोकर बुरा हाल है। वो भगवान से शिकायत करती है कि छोटे से बच्चे को क्यों इतनी तकलीफ हो रही है? लीजा उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन नायरा को संभालना मुश्किल हो रहा था। नायरा सिर्फ बच्चे के लिए ही नहीं बल्कि कार्तिक की शादी से भी दुखी है। नायरा अपने बेटे को ठीक करने की दुआ भगवान से करती है। वो कहती है कि भगवान कुछ तो अच्छा कर दीजिए हमारे साथ। लीजा अपनी फ्रेंड नायरा को समझाती है कि तुम्हें कार्तिक की शादी और कायरव की बीमारी दोनों से दिक्कत है। उसे कार्तिक के पास जाना चाहिए। लीजा कहती है सब भूल जाओ और कायरव को उसके पापा से मिलवा दो। इससे पहले कायरव और कार्तिक में से कोई एक चला जाए। वो सवाल करती है कि क्यों कायरव को इतना परेशान कर रही हो।

घरवाले नायरा को याद करके रो रहे हैं। सभी को नायरा की याद आ रही है। घरवाले नायरा से कार्तिक के लिए आशीर्वाद मांगती है। गायू भी नायरा को याद करती है। कार्तिक के पापा भी कहते हैं कि वेदिका अच्छी लड़की है। कार्तिक के चाचू परेशान हैं और सोचते हैं कि नायरा क्यों नहीं आई कार्तिक की शादी रोकने?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

वेदिका शादी के मंडप में आकर बैठती है और तभी वंश आकर बताता है कि दूल्हा मिसिंग है। समर्थ को लगता है कि वंश झूठ बोल रहा है और बाकी घरवाले कार्तिक को ढूंढ़ने उसके कमरे में जाते हैं। वेदिका ये जानकर हैरान रह जाती है कि कार्तिक उसे छोड़कर चला गया। वो कहती है मुझे मालूम था यही होगा।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

तभी कार्तिक लौट आता है, कार्तिक की मां सुवर्णा कहती है कि मुझे अपने बेटे से जरूरी बात करनी है और वो कार्तिक का हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Aug 9

उधर नायरा को एहसास होता है कि लीजा सही कह रही है तभी तो इतने साल बाद कार्तिक से मुझे और कायरव को मिलवाया है। और वो कैब करके कार्तिक के घर के लिए निकलती है। वो कैब में सोचती है कि वो अपने बेटे की खुशी के लिए इस वक्त कुछ भी कर सकती है। वो कार्तिक के पास जाएगी भले ही उसका रिएक्शन कुछ भी हो। 

सोमवार को क्या आएगा?

आखिरकार वो दिन आ गया है जब कार्तिक और नायरा का मिलन होगा। नायरा अस्पताल के एक गैस चैंबर में फंस गई है, कायरव से मिलने गये कार्तिक से लीजा कहेगी कि वो कायरव की मॉम को बचा ले। कार्तिक अंदर जाएगा और वहां नायरा को देखकर चौंक जाएगा।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement