Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 27 August: कायरव के लिए करीब आए कार्तिक और नायरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 27 August: कायरव के लिए करीब आए कार्तिक और नायरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 27 August: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा करीब आएंगे, एक दूसरे को गले भी लगाएंगे लेकिन सिर्फ कायरव के लिए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 27, 2019 9:39 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 27 August
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 27 August

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 27 August:  सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज के एपिसोड में दिखाएंगे कि कार्तिक और नायरा और उनका पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा है। वहां जब वो नायरा नाम सुनता है तो चौंक जाता है और कहता है मम्मा आपका नाम तो टीना है ना तो यहां सब नायरा क्यों कह रहे हैं? इस पर उसे समझाया जाता है कि ये निकनेम है। कायरव मान जाता है और वो घर जाने की जिद करता है। कायरव कहता है कि उसे अस्पताल में अच्छा नहीं लग रहा है। डॉक्टर कहते हैं कि आप कायरव को एक हफ्ते बाद ले जा सकते हैं। देखते-देखते 1 हफ्ता निकल जाता है।

कृष्ण जन्माष्टमी है और कार्तिक, दादी और नायरा सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कायरव अच्छे से घर आ जाए। उधर नायरा अपने भाई के साथ मिलकर कायरव को कृष्णा बनाने की तैयारी करती है। वो कान्हा का ड्रेस लेकर अस्पताल पहुंचती है। उधर कार्तिक भी कायरव को कृष्णा जी बनाता है। नायरा के आने से पहले ही सभी कायरव को लेकर घऱ चले जाते हैं। नायरा अस्पताल पहुंचती है और वहां कायरव को ना देखकर दंग रह जाती है। वहां नर्स नायरा को कार्तिक का नोट पकड़ाकर बताती है कि कायरव के पापा उसे घर लेकर गए। 

उधर कायरव का कान्हा जी बनकर घर में स्वागत होता है। वंश जब देखता है कि सारा अटेंशन कायरव को मिल रहा है तो उसे बुरा लगता है, गायू भी बेटे को उदास देखकर उदास हो जाती है। कायरव को अपने हाथ से दही खिलाती है। वहां कायरव बार बार अपनी मम्मा को मिस कर रहा है। नायरा भी गोयनका हाउस पहुंच जाती है। मां को देखकर कायरव खुश हो जाता है। नायरा उसे कहती है कि जाओ और कृष्णा जी को बर्थडे विश करके आओ। कायरव के जाते ही नायरा कार्तिक पर खूब गुस्सा होती है। कार्तिक से नायरा कहती है कि मुझसे बिना पूछे मेरे बच्चे को यहां लाने की तुम्हारी हि्मत कैसे हुई? हाऊ डेयर यू? कार्तिक के अलावा नायरा बाकी घरवालों को भी धमकी देती है, कहती है कि कोई भी उसे उसके बच्चे से अलग करने की कोशिश ना करे। 

कल क्या आएगा?

कल के एपिसोड में दिखाएंगे कि कायरव के लिए कार्तिक और नायरा गले मिलेंगे। लेकिन दादी नायरा को धमकी देती है कि वो किसी को सेंध नहीं लगाने देगी ना इस घर में ना जिंदगी में।

Also Read:

ईद 2020 पर आ रही है सलमान खान की फिल्म 'किक 2'? सुपरस्टार ने इस अंदाज में किया अनाउंस

Nach Baliye 9: थप्पड़ कांड के बाद सलमान खान के शो से बाहर हुए विशाल सिंह और मधुरिमा तुली

Birthday Special: पति अंगद बेदी से पहले इस क्रिकेटर पर फिदा थी नेहा धूपिया

 

 

 

 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement