Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: खतरे में है वेदिका की जान, कैसे बचाएगा कार्तिक?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: खतरे में है वेदिका की जान, कैसे बचाएगा कार्तिक?

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा के बीच लौट आई है वेदिका। लेकिन वो मुसीबत में है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 15, 2019 11:51 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का बेटा कायरव अपनी नाराजगी भूलकर उन्हें माफ कर देता है। इसके बाद दोनों फिरसे केक काटते हैं। कायरव के मामा नक्ष इन सबमें कायरव और वंश की मदद करते हैं। इसके बाद नायरा ढोल वाले से ढोल बजाने को कहती है, ढोल बजते ही सब नाचने लगते हैं। कार्तिक और नायरा एक दूसरे को हैप्पी दिवाली कहते हैं, और दोनों साथ में डांस करते हैं। तभी कार्तिक का फोन डांस करते हुए गिर जाता है और वेदिका बार-बार उसे कॉल करती है। लेकिन कार्तिक ध्यान नहीं देता इस वजह से वो उठाता नहीं है।

इसके बाद सभी लोग तैयार होकर आते हैं और दिवाली की पूजा करते हैं। इसके बाद गायू अपनी चिंता जाहिर करती है और कहती है कि वेदिका आ जाएगी तो नायरा को जाना पड़ेगा। नायरा को भी यही लगता है लेकिन मां उसे समझाती हैं। इसके बाद कायरव एक लेटर निकालता है और कहता है कि जो डील इसमें लिखी वो आप दोनों को मानना पड़ेगा। कायरव उनसे कहता है कि आप दोनों प्रॉमिस करो कि एक दूसरे से स्मॉल-स्मॉल फाइट करेंगे बिग फाइट नहीं करेंगे। और फाइट के बाद सॉरी बोल देंगे अलग अलग नहीं रहेंगे। नायरा और कार्तिक ये सब सुनकर परेशान हो जाते हैं लेकिन कुछ बोल नहीं पाते हैं।

समर्थ चाचू सभी से बाहर चलकर दिवाली मनाने को कहते हैं। तभी वेदिका का फोन लैंडलाइन पर आता है स्टाफ कार्तिक को फोन देना चाहता है लेकिन कार्तिक कह देता है कि आज का दिन वो अपने बेटे के साथ मनाना चाहता है। वेदिका जब सुनती है कि कार्तिक कायरव के साथ है तो वो समझ जाती है कि नायरा भी साथ है और वो कहती है कि एक प्रॉब्लम खत्म नहीं होती और दूसरी शुरू हो जाती है।

इसके बाद वेदिका कार्तिक को कुछ बताती है जिसे सुनकर कार्तिक चौंक जाता है। वो उसे ताज महाराजा में बुलाती है, नायरा को जब कार्तिक को ये बात बताता है तो दोनों चौंक जाते हैं कि वेदिका उदयपुर में है। कार्तिक कहता है कि वो सुबह जाएगा वेदिका से मिलने लेकिन वहां वेदिका सोचती है कि वो सुबह तक वेट नहीं कर सकती है। कार्तिक जितनी जल्दी पहुंच जाए उतना अच्छा है। 

कार्तिक, नायरा से कहता है कि वो सुबह 7 बजे होटल पहुंच जाएगा वेदिका से मिलने। 

कल क्या आएगा?

कल के एपिसोड में दिखाएंगे कि कार्तिक, वेदिका से मिलने जाता है लेकिन वो शख्स पहले आ जाता है और वेदिका का मुंह बंद करके उसे वहां से किडनैप करने की कोशिश करता है।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement