Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दोहराई जाएगी सीरियल 'इमली' की कहानी, बढ़ेगी TRP?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दोहराई जाएगी सीरियल 'इमली' की कहानी, बढ़ेगी TRP?

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान लीड रोल में हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 18, 2021 19:48 IST
 Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Will be Repeated in Serial imlie Story Will Increase TRP, सीरियल ये रिश्
Image Source : HOTSTAR Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दोहराई जाएगी सीरियल 'इमली' की कहानी, बढ़ेगी TRP?

मुंबई: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है, नायरा की डेथ के बाद शिवांगी जोशी शो में सीरत बनकर आईं और अपने अभिनय से लोगों को हैरान कर दिया। सीरत के लुक के लिए शिवांगी ने खूब मेहनत की, उन्होंने बॉक्सिंग भी सीखी और एक्सेंट पर भी काम किया। यह सीरियल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, और टीआरपी में शो को और आगे ले जाने के लिए मेकर्स ने नया ट्रैक शुरू किया है।

TRP Report: दर्शकों ने किस सीरियल को दिया बड़ा झटका, किसे हाथों-हाथ लेते हुए बना दिया नंबर 1, जानें

मेकर्स जो अब दिखाने वाले हैं वो जरूर सीरियल की टीआरपी बढ़ा सकता है। मोहसिन खान और शिवांगी जोशी स्टारर इस सीरियल में कार्तिक और सीरत की शादी होगी, दरअसल कार्तिक और सीरत को एक ही कमरे में बंद गले लगाते देख घरवाले हैरान रह जाते हैं, गांव वाले कुछ कहे ना इसलिए कार्तिक और सीरत की शादी करवाई जाएगी, हालांकि ये शादी सिर्फ मजबूरी की वजह से होगी क्योंकि कार्तिक और सीरत दोस्त हैं लेकिन कार्तिक सिर्फ और सिर्फ नायरा से ही प्यार करता है। हालांकि आगे जाकर कार्तिक और सीरत में जरूर नजदीकी बढ़ेगी।

Khatron Ke Khiladi 11: 'बिग बॉस' के ये कंटेस्टेंट्स ले सकते हैं रोहित शेट्टी के रियलिटी शो में हिस्सा? जानें पूरी बात

ऐसा ही ट्रैक स्टार प्लस के सीरियल इमली में दिखाया गया था। जब सीरियल के किरदार आदित्य और इमली तेज बारिश की वजह से एक कमरे में रात बिताते हैं तो गांव वाले जबरन दोनों की शादी करा देते हैं। इस सीरियल में सुंबुल तौकीर खान और गश्मीर महाजनी लीड रोल में हैं। अब ऐसी ही कहानी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाई जाएगी। देखना होगा कि मेकर्स के इस फैसले से शो की टीआरपी पर कितना फर्क पड़ेगा।

डांस दीवाने 3: रेमो डीसूज़ा को दिया गया ट्रिब्यूट तो वो नहीं रोक पाए अपने आंसू, धर्मेंश भी हुए इमोशनल

सीरिय ये रिश्ता क्या कहलाता है कि इस हफ्ते टीआरपी अच्छी आई है। टीआरपी के चार्ट में ये रिश्ता चौथे स्थान पर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement