Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा लीप, नायरा और बच्चों के साथ मुंबई में शिफ्ट होंगे कार्तिक?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा लीप, नायरा और बच्चों के साथ मुंबई में शिफ्ट होंगे कार्तिक?

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर लीप आने जा रहा है, इस बार कार्तिक और नायरा बच्चों के साथ मुंबई में रहते दिखेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 27, 2020 09:16 pm IST, Updated : Nov 27, 2020 09:16 pm IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai - India TV Hindi
Image Source : HOTSTAR Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर से लीप दिखाया जाएगा। कार्तिक और नायरा लीप के बाद मुंबई में रहते दिखेंगे। दरअसल वंश के एक्सीडेंट के बाद गायू कार्तिक और नायरा की पैरेंटिंग पर सवाल उठाती है, साथ ही वो सभी घरवालों पर भी इल्जाम लगाती है कि वो कार्तिक, नायरा और कायरव को ज्यादा महत्व देते हैं जबकि उन्हें समर्थ, वंश और वत्सल को कम महत्व मिलता है।

गायू,नायरा से ये भी कहती है कि उसने लव कुश को तो जेल पहुंचा दिया आज जब कायरव ने उसके बेटे वंश को धक्का देकर उसे अपाहिज बना दिया है तब वो क्यों नहीं कुछ कर रही है। गायू कहती है कि वो वत्सल,वंश और समर्थ के साथ घर छोड़कर चली जाएगी। इसके बाद कार्तिक, गायू को समझाता है और कहता है कि वो ऐसी हालत में वंश को लेकर कहीं ना जाए वरना दिक्कत होगी अगर उसे कायरव और अक्षू से प्रॉब्लम है तो वो खुद चला जाएगा अपने परिवार को लेकर यहां से दूर।

कपिल शर्मा ने उस ट्रोल को दिया गुस्से में जवाब, जिसने कहा- वो भारती की तरह ड्रग्स केस में होंगे अरेस्ट

कार्तिक के घर जाने के फैसले से कार्तिक के पिता और दादी काफी उदास होते हैं और रोने लगते हैं लेकिन कार्तिक उन्हें समझाता है कि कुछ दिनों की बाता है, गायू का गुस्सा ठंडा हो जाएगा तो वो वापस आ जाएंगे।

#Mishbir आज भी है लोगों को पसंदीदा जोड़ी, जब टीवी स्क्रीन पर चला शहीर शेख-रिया शर्मा का जादू

एपिसोड तो यहीं खत्म हो जाता है लेकिन कल के एपिसोड में दिखाएंगे कि कायरव, नायरा के डर से लाइट का स्विच बंद करता है और वहां गैस ऑन होती है और ब्लास्ट हो जाता है। खबर आई  है कि इसके बाद लीप आ जाएगा, और कार्तिक अपने परिवार के साथ मुंबई में रहने लगेगा। इसके बाद कहानी क्या मोड़ लेगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा। खबरें तो ये भी आ रही हैं कार्तिक और नायरा के बीच भी दूरियां आ जाएंगी। 

शहीर शेख से शादी करने के बाद रुचिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये खूबसूरत पोस्ट

आगे पता चलेगा कि क्या वंश का पैर ठीक होगा या वो हमेशा के लिए अपाहिज हो जाएगा, इसके अलावा नायरा और कार्तिक के बीच का रिश्ता ठीक होगा या नहीं? क्या कायरव अपनी मां को समझेगा या नहीं इसके बारे में भी आने वाले समय में पता चलेगा, साथ ही गैस ब्लास्ट के बाद क्या होगा इसका पता भी हमें बाद में चलेगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement