Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आखिर कार्तिक की दुल्हन बनी सीरत, मगर शादी के बाद आएगा बड़ा ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आखिर कार्तिक की दुल्हन बनी सीरत, मगर शादी के बाद आएगा बड़ा ट्विस्ट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आखिरकार वो घड़ी आ ही गई है जब कार्तिक और सीरत की शादी होगी। मगर शादी के बाद एक बड़ा ट्विस्ट शो में आने वाला है। 

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : August 31, 2021 23:17 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Image Source : INSTAGRAM Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का रोमांस एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगा, क्योंकि कार्तिक और नायरा ना सही मगर कार्तिक और सीरत का रोमांस अब फैंस देख सकेंगे, शो में आखिरकार सीरत और कार्तिक की शादी होने जा रही है। कार्तिक की दुल्हन बनकर सीरत तैयार है। दोनों की शादी भी हो जाएगी मगर शादी के बाद आएगा एक बड़ा ट्विस्ट। पहले तो ट्विस्ट शादी से पहले भी आएगा जब शो में सीरत की मां एंट्री लेंगी हालांकि शादी में वो कोई अड़चन नहीं डालेंगी। मगर फिर भी कार्तिक और सीरत की जिंदगी में शादी के बाद आएगी दरार।

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'यू' सर्टिफिकेट, 10 सितंबर को होगी रिलीज

दरअसल सीरत शादी के बाद अपना सरनेम सीरत गोयनका नहीं रखना चाहती है बल्कि वो सीरत शेखावत ही बनकर रहना चाहती है, कार्तिक को इस बात से कोई परेशानी नहीं होगी मगर उसके घरवाले इस बात को नहीं मानेंगे जिसके बाद रिश्ते में दरार आ सकती है। 

बता दें, सीरत और कार्तिक पर लगे सभी आरोप साफ हो गए हैं। नरेंद्र नाथ चौहान का सच सामने आ गया है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीरत बॉक्सिंग मैच जीत लेती है और कार्तिक उसे प्रपोज करता है, हालांकि सीरत उसका प्रपोजल नहीं मानती है बाद में वो लौटकर कार्तिक के घर आती है और वहां वो कार्तिक से अपने प्यार का इजहार करती है। दादी दोनों की शादी का ऐलान कर देती हैं। अगले ही सीन में सीरत दुल्हन बनकर शादी के लिए तैयार है। शादी के जोड़े में सीरत बेहद प्यारी लगती है। 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Image Source : INSTAGRAM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति, 1 करोड़ जीते, 7 करोड़ के सवाल पर अटकीं

अब कार्तिक और सीरत एक दूजे के हो जाएंगे और शिवांगी-मोहसिन के फैंस के लिए ये ट्रीट से कम नहीं होगा। हालांकि शो से अब नायरा का किरदार बिल्कुल से गायब कर दिया गया है, पहले वो कार्तिक के सपनों में उससे मिलने आती थी, मगर सीरत के कार्तिक की जिंदगी में आने के बाद नायरा अब कार्तिक के सपनों से भी चली गई है जिसका झटका फैंस को लग रहा है। शिवांगी जोशी खुद भी नायरा के किरदार के बहुत क्लोज हैं तभी तो उन्होंने अपने स्टेटस में फैनमेड एक वीडियो लगाया था जिसमें कायरा की यादें थीं और इस बात का दुख जताया गया था कि अब कायरा का प्यार शो में नहीं दिखेगा।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement