Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'ये रिश्ता...' के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कायरा फैन्स को दी सफाई, बताया कब होगी वेदिका की विदाई

'ये रिश्ता...' के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कायरा फैन्स को दी सफाई, बताया कब होगी वेदिका की विदाई

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai शो के प्रोड्यूसर राजन शाही लंबे समय से कार्तिक और नायरा के फैन्स के गुस्से का शिकार हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : August 26, 2019 16:52 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  के प्रोड्यूसर राजन शाही लंबे समय से कायरा फैन्स (कार्तिक-नायरा के फैन्स) के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। ट्विटर पर तो फैन्स ने RIP DKP ट्रेंड करा दिया था। वजह थी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चल रहा ट्रैक। सीरियल में इन दिनों कार्तिक और नायरा को अलग कर दिया गया है और कार्तिक की शादी वेदिका से करा दी गई है। ये ट्रैैक फैन्स को बर्दाश्त नहीं हुआ। वे कहने लगे कि कार्तिक और नायरा की जुदाई और झगड़े हम बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन कार्तिक और नायरा के बीच कोई तीसरा आ जाए ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर राजन शाही और डायरेक्टर कट प्रोडक्शन को खूब बुरा भला कहना शुरू कर दिया।

राजन शाही ने इंडिया फोरम को दिए एक इंटरव्यू में फैन्स के सभी सवालों का जवाब दिया है। राजन शाही से जब पूछा गया कि RIP डायरेक्टर कट प्रोडक्शन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है इस पर आप क्या कहेंगे?

इस पर राजन शाही ने कहा कि आज हम यहां तक हम पहुंचे हैं तो टीम स्पिरिट की वजह से पहुंचे हैं। लेकिन सबसे बड़ा हाथ फैन्स का है, उनकी वजह से ही हमें सक्सेस मिली है। उनके जो भी रिएक्शन हैं स्वागत है। उनके रिएक्शन हमें बुरा नहीं लगता है, क्योंकि शो के साथ उनके अटैचमेंट है। फैन्स की बातें हम सीरियसली लेते भी हैं। राजन शाही ने कहा कि फैन्स की दुआओं की वजह से ही हम यहां बैठे हैं। लेकिन आप थोड़े तरीके से बात करिए, आप गुस्सा भी करिए लेकिन अपशब्द मत कहिए। आप प्यार से गाली दो चलेगा लेकिन वो चीप तरीके से कमेंट लिखते हैं वो नहीं करना चाहिए। थोड़ी रिस्पेक्ट और डिग्निटी रखिए। राजन शाही ने कहा कि आप कभी बेस्ट स्टोरी टेलर और  बेस्ट प्रोडक्शन कहते हैं, लेकिन एक ट्रैक नहीं पसंद आया तो आप हमें अब्यूज मत करिए। 

राजन शाही ने मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की तारीफ भी की। राजन ने कहा कि शिवांगी और मोहसिन के अंदर पहले दिन जितनी एनर्जी और जोश था वो आज भी है। वो काम को लेकर बहुत डेडीकेटेड हैं। ये रिश्ता... के सारे कैरेक्टर्स बहुत डाउन टू अर्थ हैं। एक्टर्स और टेक्नीशियन की बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं। जब फैन्स आर्टिस्ट्स के बीच डिवाइड क्रिएट करते हैं तो पसंद नहीं आता है। वो कभी बोलते नहीं किसी को कि हम लीड स्टार हैं, वो पूरी टीम के साथ चलते हैं और आप जब डिवाइड क्रिएट करते हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लगता है, वो हमारे पास आते हैं ये सब लेकर।

राजन शाही से जब पूछा गया कि कार्तिक और नायरा के बीच लाने के बारे में जब आपने सोचा तो क्या आप तैयार थे फैन्स के गुस्से के लिए?

इस पर राजन शाही ने कहा कि जब नैतिक और अक्षरा हमारे शो के लीड रोल थे, तो हमारे साथ एक बाधा थी कि हम नैतिक या अक्षरा को गलत करते नहीं दिखा सकते थे उनका रोल ऐसा बना था कि हम उन्हें गलत करते नहीं दिखा सकते थे। लेकिन कार्तिक और नायरा के साथ हमें एडवांटेज मिला कि हम उन्हें इमपरफेक्ट दिखा सकते हैं। कार्तिक और नायरा  मोस्ट इम्परफेक्ट कपल हैं लेकिन लोग पसंद करते हैं क्योंकि आज लोगों को टीवी पर रियलिटी देखना पसंद हैं जिससे वो खुद को रिलेट कर सके।

राजन शाही से पूछा गया  कि कार्तिक और नायरा बार-बार मिलते और बिछड़ते क्यों रहते हैं, बार-बार लीप क्यों होता है?

राजन शाही ने इसका जवाब देते हुए कहा, हमेशा ऐसा नहीं होता है, बीच में अच्छी जर्नी होती है। लेकिन कभी कभी झगड़ा ज्यादा हो जाता है। दोनों कैरेक्टर के साथ ऐसा है कि जो मन में आता है बोल देते हैं। लेकिन अब जब वो मिलेंगे तो हम लंबा एसोशिएशन उनके बीच दिखाएंगे।

राजन शाही से जब पूछा गया कि फैन्स को ये ट्रैक पसंद नहीं आ रहा है इस पर क्या कहेंगे?

इस पर राजन शाही ने कहा- हां हमने पढें फैन्स के रिएक्शन हमें पता है फैन्स को ये पसंद नहीं आ रहा है। जब हम इस ट्रैक के बारे में सोच रहे थे तब भी हम कन्फ्यूजन में थे कि ये करें या नहीं? क्योंकि मशहूर जोड़ी को तोड़ना और बीच में तीसरे का लाना। हालांकि हमने तीसरे पर्सन का सिर्फ कैमियो रखा है। कोई मेजर रोल नहीं है। और फैन्स ने अभी सिर्फ थोड़ा सा हिस्सा देखा है जब आगे वो शो देखेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा जब वो ये सब बेटर सिचुएशन में देखेंगे तो वो सोचेंगे अच्छा हुआ ये हुआ। 

जब राजन शाही से पूछा गया कि इतने सारे लीप्स के बाद नायरा की एज क्या होगी?

राजन शाही ने हंसते हुए कहा कि एज के बारे में हमने सोचना बंद कर दिया। बहुत सारे लीप्स आए हैं ये रिश्ता में। हम बस ये देखते हैं कि नायरा कितनी एक्सपीरियंस्ड हुई है। तीन साल की जर्नी में कार्तिक और नायरा पहले गर्लफ्रेेंड बॉयफ्रेंड और फिर हस्बैंड वाइफ और अब पैरेंट्स के रूप में मैच्योर हुए हैं। उनके कैरेक्टर और एक्टिंग के शेड्स देखें आपने अलग अलग तरह के। 

नायरा रीयूनियन कब होगा?

इस सवाल के जवाब में राजन शाही ने कहा बहुत सी अच्छी चीजें हैं पिटारे में? होगा तो जरूर लेकिन कब होता है ये वक्त बताएगा। ये दोनों सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ी है मिलन तो जरूर होगा।

ये रिश्ता... के प्रोमो मिसलीडिंग क्यों होते हैं?

राजन शाही ने कहा कभी कभी ऐसा लगता है लेकिन मिसलीडिंग होते नहीं हैं, यह बस फैन्स का अटेंशन पाने के लिए होता है। जिससे की लोग अट्रैक्ट हों।

राजन शाही ने अंत में यह भी कहा कि हम फैन्स के थॉट्स को भी अपनाते हैं, राजन शाही ने  फैन्स से कहा कि नाराजगी रखिए लेकिन प्यार बनाए रखिए। 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement