Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को मिला नया कवर, एक फ्रेम में दिखें कार्तिक, नायरा और कायरव

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को मिला नया कवर, एक फ्रेम में दिखें कार्तिक, नायरा और कायरव

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कार्तिक और नायरा के साथ फ्रेम में एंट्री हो गई है कायरव की।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : July 26, 2019 21:29 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों जो ट्रैक चल रहा है दर्शक चाहते हैं जल्दी से खत्म हो जाए। दरअसल नायरा और कार्तिक बिछड़े हुए हैं। कार्तिक को लगता है नायरा मर चुकी है और वो वेदिका से बिना मन के शादी करने जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ नायरा को लग रहा है कि कार्तिक लाइफ में मूव ऑन कर रहा है इसलिए वो उसके सामने नहीं आना चाहती है। दर्शक चाहते हैं जल्द से जल्द कायरा मिलन हो जाए। अब लगता है दर्शकों की विश पूरी होने जा रही है।

नायरा और कार्तिक भले ना मिले हों लेकिन कायरव अपने पापा कार्तिक से मिल चुका है। वो कार्तिक के घर भी पहुंच गया है। वहां उसकी वेदिका से दोस्ती भी हो जाती है लेकिन नायरा जिंदा है ये बात अभी भी कार्तिक को नहीं पता है। मेकर्स धीरे-धीरे ये ट्रैक चला रहे हैं और दर्शकों को ये पसंद नहीं आ रहा है। मेकर्स ने दर्शकों की बात सुन ली है। जल्द ही ये रिश्ता क्या कहलाता है के कवर फ्रेम में एंट्री होगी कायरव की। इस कवर की तस्वीर मोहसिन खान ने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी में डाली और देखते ही देखते ये तस्वीर वायरल हो गई।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

बता दें, अभी तक सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा की तस्वीर ही कवर के रूप में आती है। लेकिन अब नया कवर बनकर तैयार है। यानी कि जल्द ही नायरा और कार्तिक का परिवार पूरा होने वाला है।

आज क्या आया?

आज के एपिसोड में दिखाया गया कि वेदिका अपनी सगाई का ड्रेस लेने गायू और वंश के साथ एक बुटीक में आई है। वहीं पर नायरा भी अपने बेटे कायरव और लीजा के साथ उसी स्टोर पर आती है। वहां वंश और कायरव का एक जैकेट को लेकर झगड़ा हो जाता है। वंश वो जैकेट अपने बड़े ब्रो कार्तिक के लिए लेना चाहता है वहीं उसी जैकेट को कायरव अपने पापा कार्तिक के लिए लेना चाहता है। दोनों का झगड़ा बढ़ता है तो स्टोर वाला बताता है कि आप दोनों को ये जैकेट मिल सकती है क्योंकि ऐसे ही बहुत सारे जैकेट हैं। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो जाती है। कायरव को जब वंश अपने ब्रो की तस्वीर दिखाता है तो कायरव चौंक जाता है, और कहता है- यही तो मेरे पापा हैं। वंश को ये बात हजम नहीं होता वो बोलता है कि मेरे ब्रो की तो वाइफ भी नहीं हैं और जो वाइफ थीं वो नायरा मौसी थीं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। कायरव कहता है कि मेरी मां का नाम तो टीना है। फिर भी जब कायरव नहीं मानता है तो वंश उसे प्रूव करने को कहता है। 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 

लीजा और नायरा टैक्सी करके कार के पीछे जाती हैं रास्ता देखकर नायरा परेशान हो जाती है। वो कहती है कि ये तो गोयनका हाउस का रास्ता है। कार गोयनका हाउस में जाकर रुकती है और नायरा के कदम ठहर जाते हैं। इसके बाद कायरव घर के अंदर घुसता है। गोयनका हाउस बहुत खूबसूरती से सजा है। वहां वो बिल्कुल वैसे ही कदम रखता है जैसे कभी उसकी मां नायरा ने रखे थे। घर की चकाचौंध देखकर वो हैरान रह जाता है। इसके बाद वहां पंडित जी आते हैं और कायरव से पूछते हैं कि क्या वो वंश का दोस्त है, इस पर कायरव कहता है कि नहीं वो यहां अपने पापा से मिलने आया है। पंडित जी उसे टीका लगाते हैं और कहते हैं भगवान तुम्हारी सारी मनोकामना पूरी करें।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 

दूसरी तरफ नायरा परेशान है कि अब वो कायरव को गोयनका हाउस से वापस कैसे लाएगी। वो वहां जा नहीं सकती और कायरव को यहां छोड़ भी नहीं सकती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement