Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. ये रिश्ता क्या कहलाता है: मिताली की चाल के सामने कार्तिक-नायरा के रिश्ते में पड़ी दरार

ये रिश्ता क्या कहलाता है: मिताली की चाल के सामने कार्तिक-नायरा के रिश्ते में पड़ी दरार

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में  कार्तिक और आर्यन के रिश्ते में तीसरे की दस्तक ने सबकुछ बदल कर रख दिया है। कहते हैं न एक छोटी सी शक अच्छे अच्छे रिश्ते को खराब कर देती है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 06, 2019 23:36 IST
ye rishta kyaa kahlata hai
ye rishta kyaa kahlata hai

नई दिल्ली:  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में  कार्तिक और आर्यन के रिश्ते में तीसरे की दस्तक ने सबकुछ बदल कर रख दिया है। कहते हैं न एक छोटी सी शक अच्छे अच्छे रिश्ते को खराब कर देती है। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में मिताली चाल चलकर कार्तिक के पास आती है और नायरा का झूमका उसके सामने रखकर कहती है कि ये मीहिर के कमरे से मिला है। जहां से पहले मीहिर बाहर आया था फिर बिखरे बालों में नायरा कार्तिक मिताली को डांट कर वहां से जाने के लिये कहता है।

 
मीहिर को नायरा पर पूरा विश्वास है। मीहिर सपने में नायरा को रोमांटिक अंदाज में देखता है। लेकिन अचानक वो सपने में ही मीहिर और नायरा को गले लगे देखता है और जोर से चिल्लाता है। नायरा और कार्तिक एक समय पर घर आते हैं। नायरा कार्तिक से जानने की कोशीश करती है कि वो कहां गया था। कार्तिक नायरा का एक कान खाली देखता है। नायरा कार्तिक को प्रेग्नेंसी की बात बताना चाहती है कि वो दोनो साथ में डॉक्टर के यहां जाए वो कार्तिक से बात करने आती है कि सुहासिनी उन दोनो को पूजा के लिये बुला लेती है।
 
वहीं मिताली का गुस्सा मीहिर पर टूटता है। वो मीहिर से नायरा को लेकर सवाल करती है जिसके जवाब में मीहिर उसे कहता है कि वो बस उसके साथ काम करता है। मीहिर मिताली को समझाता है कि ऐसे शक करने से उन लोगों का रिश्ता टूट सकता है।

पूजा में स्वर्णा नायरा के झूमके के बारे में पूछती है तो नायरा कहती है कि वो कहीं गिर गया होगा। कार्तिक और नायरा पूजा में बैठ जाते हैं कि तभी कार्तिक के पास मिताली का फोन आता है जिसे देख कार्तिक को गुस्सा आ जाता है वो सोचता है कि वो आज मिताली को डांट देगा कि तभी मिताली खुद उसे कहती है कि वो सीसीटीवी कैमरे की फूटेज भेज रही है वो कहती है कि वो उसे आज के बाद कबी फोन नही करेगी। फूटेज में कमरेसे बाहर निकलते मीहिर और नायरा का सीन होता है जिसे देखकर कार्तिक दंग रह जाता है।

मिताली जब कार्कित से बात कर रही होती है कि पीछे से पंडित की अवाज आती है वो घरवालों को रमायण का पाठ पढ़ाते कि सीता मां बहुत पवित्र थी लेकिन फिर भी राम भगवान ने उनपर शक किया। मिताली के वीडियो के बारे में कार्तिक उससे बात करने की कोशीश करता है लेकिन आरती की अवाज में उसकी अवाज दब जाती है। नायरा की फूटेज देखकर कार्तिक टूट चुका है। वो पागलों की तरह सड़क पर चला जाता है। बारिश के मौसम में गिरता पड़ता कार्तिक एक पेड़ के नीचे आकर बैठ जाता है।

Also Read:

सुष्मिता सेन ने बीमारी के दौरान फैन्स को साथ देने के लिए कहा- शुक्रिया, शेयर किया पोस्ट

छपाक' की शूटिंग के आखिरी दिन इमोशनल होकर दीपिका पादुकोण ने मेघना गुलजार को किया हग, शेयर किया फोटो

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी से वापसी कर रहा है ये पुराना विलेन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement